मुंबई : मेट गाला 2024 में 'स्पाइडरमैन : होमकमिंग' (2017) फेम स्टार जेंडाया ने भी अपनी खूबसूरती खूब जलवा दिखाया है. 'चैलेंजर्स' (2024) एक्ट्रेस ने यहां अपने दो लुक से दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं, जेंडाया का मेट गाला 2024 में दूसरे दिन की ड्रेस ने भारतीय दर्शकों को भी चौंका दिया है. दरअसल, जेंडाया का दूसरे दिन रेड कार्पेट पर ब्लैक रंग का उस वक्त चर्चा में आ गया, जब इसकी तुलना ऐश्वर्या राय के हूबहू इसी ड्रेस से होने लगी. वहीं, जेंडाया के स्टार बॉयफ्रेंड और स्पाइडरमैन स्टार टॉम हॉलैंड ने तस्वीरें शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.
जेंडाया ने किया ऐश का लुक कॉपी
पहले आपको बताते दें, कि जेंडाया ने पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के साल 2022 के कांस फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक रंग का फ्लोर टच गाउन पहना था, जो कि फूलों से सजा हुआ था. वहीं, जेंडा को मेट गाला 2024 में ऐश के इसी लुक में देखा गया है. वहीं, मेट गाला के पहले दिन अमेरिकन एक्ट्रेस मिंडी कलिंग को भी मेट गाला में ऐश्वर्या राय के कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 के लुक में देखा गया. इतना ही नहीं, टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद कई ड्रेस मेट गाला में देखी गईं.
जेंडाया के बॉयफ्रेंड ने बनाया मजाक ?
वहीं, जेंडाया के मेट गाला 2024 से दोनों लुक शेयर कर टॉम हॉलैंड ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने अपनी स्टार गर्लफ्रेंड के इन लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके कैप्शन में हंसी के तीन इमोजी शेयर किए हैं. टॉम के इस पोस्ट को उनके 93 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. बता दें, टॉम और जेंडाया साथ में भारत आ चुके हैं और कपल को कई बार पब्लिकली रोमांस करते देखा गया है.