ETV Bharat / entertainment

ऐश्वर्या राय के कान्स ड्रेस का कॉपी निकला जेंडाया का मेट गाला लुक, एक्ट्रेस के 'स्पाइडरमैन' फेम बॉयफ्रेंड ने भी उड़ाया मजाक! - Met Gala 2024 - MET GALA 2024

Met Gala 2024 Zendaya : स्पाइडरमैन फेम एक्ट्रेस जेंडाया को पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पहनी ड्रेस से मिलती-जुलती ड्रेस में देखा गया है. वहीं, जेंडाया के स्टार बॉयफ्रेंड ने इन तस्वीरों को शेयर कर उनका मजाक बनाया है.

Met Gala 2024
जेंडाया (IMAGE- AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 3:37 PM IST

Updated : May 8, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई : मेट गाला 2024 में 'स्पाइडरमैन : होमकमिंग' (2017) फेम स्टार जेंडाया ने भी अपनी खूबसूरती खूब जलवा दिखाया है. 'चैलेंजर्स' (2024) एक्ट्रेस ने यहां अपने दो लुक से दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं, जेंडाया का मेट गाला 2024 में दूसरे दिन की ड्रेस ने भारतीय दर्शकों को भी चौंका दिया है. दरअसल, जेंडाया का दूसरे दिन रेड कार्पेट पर ब्लैक रंग का उस वक्त चर्चा में आ गया, जब इसकी तुलना ऐश्वर्या राय के हूबहू इसी ड्रेस से होने लगी. वहीं, जेंडाया के स्टार बॉयफ्रेंड और स्पाइडरमैन स्टार टॉम हॉलैंड ने तस्वीरें शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

Met Gala 2024
जेंडाया (IMAGE- AP)
Met Gala 2024
जेंडाया (IMAGE- AP)

जेंडाया ने किया ऐश का लुक कॉपी

पहले आपको बताते दें, कि जेंडाया ने पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के साल 2022 के कांस फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक रंग का फ्लोर टच गाउन पहना था, जो कि फूलों से सजा हुआ था. वहीं, जेंडा को मेट गाला 2024 में ऐश के इसी लुक में देखा गया है. वहीं, मेट गाला के पहले दिन अमेरिकन एक्ट्रेस मिंडी कलिंग को भी मेट गाला में ऐश्वर्या राय के कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 के लुक में देखा गया. इतना ही नहीं, टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद कई ड्रेस मेट गाला में देखी गईं.

जेंडाया के बॉयफ्रेंड ने बनाया मजाक ?

वहीं, जेंडाया के मेट गाला 2024 से दोनों लुक शेयर कर टॉम हॉलैंड ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने अपनी स्टार गर्लफ्रेंड के इन लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके कैप्शन में हंसी के तीन इमोजी शेयर किए हैं. टॉम के इस पोस्ट को उनके 93 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. बता दें, टॉम और जेंडाया साथ में भारत आ चुके हैं और कपल को कई बार पब्लिकली रोमांस करते देखा गया है.

ये भी पढे़ं : इतने पैसे देकर आलिया भट्ट ने ली मेट गाला 2024 में एंट्री, जानें इवेंट में शिरकत करने में कितना आता है पूरा खर्च? - Alia Bhatt Met Gala 2024


मुंबई : मेट गाला 2024 में 'स्पाइडरमैन : होमकमिंग' (2017) फेम स्टार जेंडाया ने भी अपनी खूबसूरती खूब जलवा दिखाया है. 'चैलेंजर्स' (2024) एक्ट्रेस ने यहां अपने दो लुक से दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं, जेंडाया का मेट गाला 2024 में दूसरे दिन की ड्रेस ने भारतीय दर्शकों को भी चौंका दिया है. दरअसल, जेंडाया का दूसरे दिन रेड कार्पेट पर ब्लैक रंग का उस वक्त चर्चा में आ गया, जब इसकी तुलना ऐश्वर्या राय के हूबहू इसी ड्रेस से होने लगी. वहीं, जेंडाया के स्टार बॉयफ्रेंड और स्पाइडरमैन स्टार टॉम हॉलैंड ने तस्वीरें शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

Met Gala 2024
जेंडाया (IMAGE- AP)
Met Gala 2024
जेंडाया (IMAGE- AP)

जेंडाया ने किया ऐश का लुक कॉपी

पहले आपको बताते दें, कि जेंडाया ने पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के साल 2022 के कांस फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक रंग का फ्लोर टच गाउन पहना था, जो कि फूलों से सजा हुआ था. वहीं, जेंडा को मेट गाला 2024 में ऐश के इसी लुक में देखा गया है. वहीं, मेट गाला के पहले दिन अमेरिकन एक्ट्रेस मिंडी कलिंग को भी मेट गाला में ऐश्वर्या राय के कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 के लुक में देखा गया. इतना ही नहीं, टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद कई ड्रेस मेट गाला में देखी गईं.

जेंडाया के बॉयफ्रेंड ने बनाया मजाक ?

वहीं, जेंडाया के मेट गाला 2024 से दोनों लुक शेयर कर टॉम हॉलैंड ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने अपनी स्टार गर्लफ्रेंड के इन लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके कैप्शन में हंसी के तीन इमोजी शेयर किए हैं. टॉम के इस पोस्ट को उनके 93 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. बता दें, टॉम और जेंडाया साथ में भारत आ चुके हैं और कपल को कई बार पब्लिकली रोमांस करते देखा गया है.

ये भी पढे़ं : इतने पैसे देकर आलिया भट्ट ने ली मेट गाला 2024 में एंट्री, जानें इवेंट में शिरकत करने में कितना आता है पूरा खर्च? - Alia Bhatt Met Gala 2024


Last Updated : May 8, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.