ETV Bharat / entertainment

IFFM में विक्रांत की '12th फेल' और कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' ने बिखेरा जलवा, जीते ये खास अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट - Melbourne Film Festival 2024 - MELBOURNE FILM FESTIVAL 2024

Melbourne Film Festival 2024: 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में विक्रांत मैसी की 12th फेल और कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने अपना जलवा बिखेरा. वहीं किरण राव की लापता लेडीड ने भी फेस्टिवल में सुर्खियां बटोरीं. 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया है. आइए जानते हैं किसे किस अवॉर्ड से नवाजा गया.

Melbourne Film Festival 2024
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 17, 2024, 7:14 AM IST

मुंबई: 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 पुरस्कारों की घोषणा 16 अगस्त को की गई. 15 वां IFFM ऑफिशियल तौर पर 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ. फिल्म महोत्सव में कई भारतीय फिल्मों, वेब शो, एक्टर्स और निर्देशकों को सम्मानित किया गया. साउथ मेगास्टार राम चरण को एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चरल का पुरुस्कार मिला. जहां विक्रांत मैसी-स्टारर '12वीं फेल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया वहीं कार्तिक आर्यन को 'चंदू चैंपियन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. किरण राव की 'लापता लेडीज' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइए देखते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट.

ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) : कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन'
  • बेस्ट परफॉर्मेंस (फीमेल) : पार्वती थिरुवोथु, 'उलोझुक्कू'
  • बेस्ट फिल्म : '12वीं फेल'
  • बेस्ट डायरेक्टर : कबीर खान, 'चंदू चैंपियन' और निथिलन स्वामीनाथन, 'महाराजा'
  • बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स चॉइस: विक्रांत मैसी, '12th फेल'
  • एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर: राम चरण
  • बेस्ट फिल्म क्रिटीक्स चॉइस: 'लापता लेडीज'
  • बेस्ट सीरीज: 'कोहरा'
  • सिनेमा में समानता: 'डंकी'
  • पीपल्स चॉइस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
  • सिनेमा में उत्कृष्टता: एआर रहमान
  • ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर: 'अमर सिंह चमकीला'
  • बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल सीरीज: निमिशा सजयन ('पोचर' के लिए)
  • बेस्ट परफॉरमेंस मेल सीरीज: अर्जुन माथुर ('मेड इन हेवन सीजन 2' के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स चॉइस: डोमिनिक संगमा ('रैप्चर' के लिए)

IFFM 2024 का आगाज एक ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली, करण जौहर, कबीर खान, शूजित सरकार, रीमा दास, आदर्श गौरव, लक्ष्य और सोना महापात्रा जैसे कई सितारे शामिल हुए. यह फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त तक भारतीय फिल्मों को सेलिब्रेट करेगा.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 पुरस्कारों की घोषणा 16 अगस्त को की गई. 15 वां IFFM ऑफिशियल तौर पर 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ. फिल्म महोत्सव में कई भारतीय फिल्मों, वेब शो, एक्टर्स और निर्देशकों को सम्मानित किया गया. साउथ मेगास्टार राम चरण को एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चरल का पुरुस्कार मिला. जहां विक्रांत मैसी-स्टारर '12वीं फेल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया वहीं कार्तिक आर्यन को 'चंदू चैंपियन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. किरण राव की 'लापता लेडीज' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइए देखते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट.

ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) : कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन'
  • बेस्ट परफॉर्मेंस (फीमेल) : पार्वती थिरुवोथु, 'उलोझुक्कू'
  • बेस्ट फिल्म : '12वीं फेल'
  • बेस्ट डायरेक्टर : कबीर खान, 'चंदू चैंपियन' और निथिलन स्वामीनाथन, 'महाराजा'
  • बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स चॉइस: विक्रांत मैसी, '12th फेल'
  • एंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर: राम चरण
  • बेस्ट फिल्म क्रिटीक्स चॉइस: 'लापता लेडीज'
  • बेस्ट सीरीज: 'कोहरा'
  • सिनेमा में समानता: 'डंकी'
  • पीपल्स चॉइस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
  • सिनेमा में उत्कृष्टता: एआर रहमान
  • ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर: 'अमर सिंह चमकीला'
  • बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल सीरीज: निमिशा सजयन ('पोचर' के लिए)
  • बेस्ट परफॉरमेंस मेल सीरीज: अर्जुन माथुर ('मेड इन हेवन सीजन 2' के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स चॉइस: डोमिनिक संगमा ('रैप्चर' के लिए)

IFFM 2024 का आगाज एक ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली, करण जौहर, कबीर खान, शूजित सरकार, रीमा दास, आदर्श गौरव, लक्ष्य और सोना महापात्रा जैसे कई सितारे शामिल हुए. यह फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त तक भारतीय फिल्मों को सेलिब्रेट करेगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.