ETV Bharat / entertainment

कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता?, कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा इतिहास, जानें कैसे मिला फिल्म में रोल - Who is Anasuya Sengupta

Who is Anasuya Sengupta : कौन हैं अनसुया सेनगुप्ता, जिन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है. साथ ही जानें अनसूया को कान्स 2024 में स्क्रीनिंग हुई फिल्म द शेमलेस में कैसे मिला काम करने का मौका.

Meet Anasuya Sengupta
अनसूया सेनगुप्ता (IMAGE- GETTY)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 11:51 AM IST

Updated : May 25, 2024, 12:04 PM IST

हैदराबाद : कान्स फिल्म फेस्टिवल के 86 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय एक्ट्रेस ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता हो. भारत के लिए कान्स मे इतिहास रचने वाली इस अभिनेत्रा का नाम अनसूया सेनगुप्ता है, जिन्होंने विदेशी डायरेक्ट की देसी फिल्म द शेमलेस से कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत भारत को प्राउड फील कराया है. अब कान्स में भारत का सिक्का चल पड़ा है.

Meet Anasuya Sengupta
अनसूया सेनगुप्ता (IMAGE- GETTY)

यहां भारतीय कलाकारों की तकरीबन 10 फिल्में हैं, जो अवार्ड की लिस्ट में खड़ी हैं. वहीं, कान्स का सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी ओर का जीतने की लाइन में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल है. हर भारतीय की आशा है कि अनसूया सेनगुप्ता की तरह 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी अवार्ड जीतकर इतिहास रचे. ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम बात करेंगे अनसूया सेनगुप्ता के बारे में. अनसूया कोलकाता की रहने वाली हैं और जादवपूर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य पढ़ाई की, लेकिन अनसूया को बचपन से कुछ हटकर करने का शौक था.

Meet Anasuya Sengupta
अनसूया सेनगुप्ता (IMAGE- GETTY)

प्रोड्क्शन डिजाइनर

सेनगुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया है, इसमें संजीव शर्मा की सात उच्चके (2016) जिसमें मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर लीड रोल में थे. इसके बाद श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म फॉरगोट मी नॉट, फिर अली फजल स्टारर नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज राय (2021) शामिल हैं. इसके अलावा अनसूया ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के शो मसाबा-मसाबा का सेट भी तैयार किया था.

मुंबई से गोवा रवाना हुईं

वहीं, साल 2021 में अनसूया मुंबई से गोवा में शिफ्ट हो गईं. इस पर एक्ट्रेस का कहना था कि मुंबई छोड़कर गोवा में रहने से उनके काम पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन मुसीबत के समय में एक्ट्रेस के पिता ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.

कैसे मिला 'द शेमलेस' में मौका

बता दें, अनसूया और अवार्ड विनिंग बुल्गारियाई फिल्म निर्देशक कोन्सेटेंटिव बोजानोव फेसबुक पर फ्रेंड थे. वहीं, अनसूया को फेसबुक पर डायरेक्टर ने अपनी अगली हिंदी फिल्म में काम करने के लिए अनुरोध किया था, जिसपर अनसूया चौंक उठी थीं.

इसके बाद अनसूया ने अपनी एक ऑडिशन टेप भेजी और डायरेक्टर ने हां कर दिया. वहीं, फिल्म द शेमलेस तैयार हुई, जो एक नॉयर थ्रिलर है और सदियों पुरानी देवदासी प्रथा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. फिल्म में अनसूया ने रेणुका का किरदार निभाया है, जिसका नाबालिग लड़की देविका (ओमारा शेट्टी) से अवैध संबंध होता है.

कहां-कहां शूट हुईं फिल्म

बता दें, फिल्म द शेमलेस नेपाल और मुंबई में शूट हुई है. इस फिल्म में अनसूया के दोस्त तन्मय धननिया भी हैं और वहीं, मीता वशिष्ठ ने फिल्म देविका की दादी का रोल किया है. लेकिन यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई.

ये भी पढ़ें :

कान्स 2024 में लहराया भारत का परचम, इस अभिनेत्री ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा इतिहास - Anasuya Sengupta

कान्स 2024 में मिला प्यार तो झूमी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की पूरी टीम, अवार्ड की रेस में इन फिल्मों से है टक्कर - Cannes 2024


कान्स 2024 में गुंजन उतरेजा की पहली शॉर्ट फिल्म 'कहवा' का प्रीमियर, कहा- ये बिल्कुल अलग है - Cannes 2024


हैदराबाद : कान्स फिल्म फेस्टिवल के 86 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय एक्ट्रेस ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता हो. भारत के लिए कान्स मे इतिहास रचने वाली इस अभिनेत्रा का नाम अनसूया सेनगुप्ता है, जिन्होंने विदेशी डायरेक्ट की देसी फिल्म द शेमलेस से कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत भारत को प्राउड फील कराया है. अब कान्स में भारत का सिक्का चल पड़ा है.

Meet Anasuya Sengupta
अनसूया सेनगुप्ता (IMAGE- GETTY)

यहां भारतीय कलाकारों की तकरीबन 10 फिल्में हैं, जो अवार्ड की लिस्ट में खड़ी हैं. वहीं, कान्स का सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी ओर का जीतने की लाइन में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल है. हर भारतीय की आशा है कि अनसूया सेनगुप्ता की तरह 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी अवार्ड जीतकर इतिहास रचे. ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम बात करेंगे अनसूया सेनगुप्ता के बारे में. अनसूया कोलकाता की रहने वाली हैं और जादवपूर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य पढ़ाई की, लेकिन अनसूया को बचपन से कुछ हटकर करने का शौक था.

Meet Anasuya Sengupta
अनसूया सेनगुप्ता (IMAGE- GETTY)

प्रोड्क्शन डिजाइनर

सेनगुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया है, इसमें संजीव शर्मा की सात उच्चके (2016) जिसमें मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर लीड रोल में थे. इसके बाद श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म फॉरगोट मी नॉट, फिर अली फजल स्टारर नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज राय (2021) शामिल हैं. इसके अलावा अनसूया ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के शो मसाबा-मसाबा का सेट भी तैयार किया था.

मुंबई से गोवा रवाना हुईं

वहीं, साल 2021 में अनसूया मुंबई से गोवा में शिफ्ट हो गईं. इस पर एक्ट्रेस का कहना था कि मुंबई छोड़कर गोवा में रहने से उनके काम पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन मुसीबत के समय में एक्ट्रेस के पिता ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.

कैसे मिला 'द शेमलेस' में मौका

बता दें, अनसूया और अवार्ड विनिंग बुल्गारियाई फिल्म निर्देशक कोन्सेटेंटिव बोजानोव फेसबुक पर फ्रेंड थे. वहीं, अनसूया को फेसबुक पर डायरेक्टर ने अपनी अगली हिंदी फिल्म में काम करने के लिए अनुरोध किया था, जिसपर अनसूया चौंक उठी थीं.

इसके बाद अनसूया ने अपनी एक ऑडिशन टेप भेजी और डायरेक्टर ने हां कर दिया. वहीं, फिल्म द शेमलेस तैयार हुई, जो एक नॉयर थ्रिलर है और सदियों पुरानी देवदासी प्रथा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. फिल्म में अनसूया ने रेणुका का किरदार निभाया है, जिसका नाबालिग लड़की देविका (ओमारा शेट्टी) से अवैध संबंध होता है.

कहां-कहां शूट हुईं फिल्म

बता दें, फिल्म द शेमलेस नेपाल और मुंबई में शूट हुई है. इस फिल्म में अनसूया के दोस्त तन्मय धननिया भी हैं और वहीं, मीता वशिष्ठ ने फिल्म देविका की दादी का रोल किया है. लेकिन यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई.

ये भी पढ़ें :

कान्स 2024 में लहराया भारत का परचम, इस अभिनेत्री ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा इतिहास - Anasuya Sengupta

कान्स 2024 में मिला प्यार तो झूमी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की पूरी टीम, अवार्ड की रेस में इन फिल्मों से है टक्कर - Cannes 2024


कान्स 2024 में गुंजन उतरेजा की पहली शॉर्ट फिल्म 'कहवा' का प्रीमियर, कहा- ये बिल्कुल अलग है - Cannes 2024


Last Updated : May 25, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.