जयपुर (राजस्थान): प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा मंगलवार को जयपुर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने प्रेमी रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. रक्षित, जो एक बिजनेसमैन हैं, के साथ सात फेरे लेने के कुछ घंटों बाद मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने डी-डे से मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें साझा कीं.
बीते मंगलवार को देर रात मीरा और रक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं. शेयर की गई तस्वीरों में मीरा और रक्षित को कैमरे के सामने खुशी से पोज देते देखा जा सकता है. एक तस्वीर में हम न्यूलीवेड कपल पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए देख सकते हैं. इन खास तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें. हर जनम तेरे साथ.'
मीरा की पोस्ट पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. एक्ट्रेस बरखा सेनगुप्ता ने लिखा, 'बधाई हो लड़की. आप दोनों को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.' एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'वाह, आप सुंदर लग रही हैं.' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई.'
मीरा चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'सफेद' में नजर आई थीं. उन्होंने बरखा बिष्ट, छाया कदम और जमील खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया. उन्हें अजय बहल की फिल्म सेक्शन 375 में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.