ETV Bharat / entertainment

मीना कुमारी की बायोपिक 'कमाल-मीना' का टीजर आउट, दिग्गज एक्ट्रेस की लव स्टोरी का खुलेगा राज - Meena Kumari Biopic Kamal Meena

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 11, 2024, 12:48 PM IST

Meena Kumari Biopic Kamal Meena Teaser: गुजरे जमाने की दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमार की बायोपिक की लंबे अरसे से चर्चा थी और आज 11 सितंबर को बायोपिक का टीजर सामने आ चुका है.

Meena Kumari Biopic Kamal Meena
मीना कुमार की बायोपिक (Screen Grab from Teaser)

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस मे से एक मीना कुमारी के बारे में कौन नहीं जानता. मीना कुमारी जितनी सुंदर थीं, उससे कई ज्यादा उनके अभिनय में खूबसूरती नजर आती थी, जिन सिनेप्रेमियों को मीना कुमारी के बारे में जानकारी नहीं हैं, उनके लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, हिंदी सिनेमा का आइकॉनिंग सॉन्ग 'चलते-चलते' (पाकीजा) फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक का आज 11 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. इस मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर को संजय दत्त ने भी शेयर किया है. मीना कुमारी का बायोपिक लंबे समय से चर्चा हो रही थी.

संजय दत्त ने शेयर की गुडन्यूज

संजय दत्त ने मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर को शेयर कर लिखा है, 'डियर साची और बिलाल, नए वेंचर के लिए ऑल द बेस्ट, भगवान करे यह सुपरहिट हो, संजय मामू की तरफ से हमेशा प्यार बना रहेगा, यह मस्ट वॉच फिल्म है.'

मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर की बात करें तो इसमें मीना कुमारी और उनके पति कमाल अमरोही की लव स्टोरी के पल दिख रहे हैं. कमाल अमरोही फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर थे. उनका असली नाम सैय्यद आमिर हैदर कमल नकवी था और उनका स्क्रीन नाम कमाल अमरोही था.

वहीं, सारेगामा ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मीना कुमारी का बायोपिक 'कमाल-मीना' का टीजर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, एक सपना जो खत्म होने से डरा नहीं, एक ऐसा प्यार जो सीमाओं से परे गया'. इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा, बिलाल अमरोही बना रहे हैं. फिल्म में इरशाद कामिल ने गाने लिखे हैं. इन गानों के एआर रहमान ने अपना मधुर संगीत दिया है.

मीना कुमारी के बारे में

बता दें, मीना कुमारी को हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार दिलीप कुमार की तरह एक टैग मिला हुआ था. दिलीप कुमार 'ट्रेजेडी किंग' तो मीना कुमारी 'ट्रेजेडी क्वीन' माना जाता था. कहा जाता है कि घर की मजबूरियों के चलते पढ़ाई ना कर सकीं मीना कुमारी को ना चाहते हुए भी हिंदी सिनेमा का दामन थामना पड़ा था. मीना का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में हुआ था और वहीं 31 मार्च 1972 को महज 39 साल की उम्र में लीवर खराब होने से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं :

Meena Kumar Biopic : 'परम सुंदरी' कृति सेनन बनेंगी मीना कुमारी, ये मशहूर फैशन डिजाइनर डायरेक्ट करेगा बायोपिक


Manish Malhotra: अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के बाद अनाउंस की एक और फिल्म


Meena Kumari Biopic shoot : शुरू हुई मीना कुमारी की बायोपिक की शूटिंग?, सेट से सामने आई तस्वीर


मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस मे से एक मीना कुमारी के बारे में कौन नहीं जानता. मीना कुमारी जितनी सुंदर थीं, उससे कई ज्यादा उनके अभिनय में खूबसूरती नजर आती थी, जिन सिनेप्रेमियों को मीना कुमारी के बारे में जानकारी नहीं हैं, उनके लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, हिंदी सिनेमा का आइकॉनिंग सॉन्ग 'चलते-चलते' (पाकीजा) फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक का आज 11 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. इस मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर को संजय दत्त ने भी शेयर किया है. मीना कुमारी का बायोपिक लंबे समय से चर्चा हो रही थी.

संजय दत्त ने शेयर की गुडन्यूज

संजय दत्त ने मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर को शेयर कर लिखा है, 'डियर साची और बिलाल, नए वेंचर के लिए ऑल द बेस्ट, भगवान करे यह सुपरहिट हो, संजय मामू की तरफ से हमेशा प्यार बना रहेगा, यह मस्ट वॉच फिल्म है.'

मीना कुमारी की बायोपिक के टीजर की बात करें तो इसमें मीना कुमारी और उनके पति कमाल अमरोही की लव स्टोरी के पल दिख रहे हैं. कमाल अमरोही फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर थे. उनका असली नाम सैय्यद आमिर हैदर कमल नकवी था और उनका स्क्रीन नाम कमाल अमरोही था.

वहीं, सारेगामा ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मीना कुमारी का बायोपिक 'कमाल-मीना' का टीजर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, एक सपना जो खत्म होने से डरा नहीं, एक ऐसा प्यार जो सीमाओं से परे गया'. इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा, बिलाल अमरोही बना रहे हैं. फिल्म में इरशाद कामिल ने गाने लिखे हैं. इन गानों के एआर रहमान ने अपना मधुर संगीत दिया है.

मीना कुमारी के बारे में

बता दें, मीना कुमारी को हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार दिलीप कुमार की तरह एक टैग मिला हुआ था. दिलीप कुमार 'ट्रेजेडी किंग' तो मीना कुमारी 'ट्रेजेडी क्वीन' माना जाता था. कहा जाता है कि घर की मजबूरियों के चलते पढ़ाई ना कर सकीं मीना कुमारी को ना चाहते हुए भी हिंदी सिनेमा का दामन थामना पड़ा था. मीना का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में हुआ था और वहीं 31 मार्च 1972 को महज 39 साल की उम्र में लीवर खराब होने से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं :

Meena Kumar Biopic : 'परम सुंदरी' कृति सेनन बनेंगी मीना कुमारी, ये मशहूर फैशन डिजाइनर डायरेक्ट करेगा बायोपिक


Manish Malhotra: अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के बाद अनाउंस की एक और फिल्म


Meena Kumari Biopic shoot : शुरू हुई मीना कुमारी की बायोपिक की शूटिंग?, सेट से सामने आई तस्वीर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.