ETV Bharat / entertainment

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की हुई गोदभराई, सोनम कपूर समेत जश्न में शामिल हुए ये स्टार्स - Masaba Gupta Baby shower - MASABA GUPTA BABY SHOWER

Masaba Gupta Baby Shower : दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता अब मां बनने जा रही हैं. इससे पहले मसाबा गुप्ता ने अपने बेबी शावर का प्रोग्राम रखा और कई बॉलीवुड हसीनाओं को प्रोग्राम में बुलाया. यहां देखें झलकियां.

Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता की हुई गोदभराई (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 10:00 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइन, एक्ट्रेस मसासा गुप्ता बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. मसाबा गुप्ता का बीती राज बेबी शावर का प्रोग्राम हुआ. मसाबा गुप्ता के बेबी शावर में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने शिरकत की. मसाबा गुप्ता के बेबी शावर ने साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. मसाबा की यह दूसरी शादी से पहली संतान हैं. आइए तस्वीरें और वीडियो के माध्यम से देखते हैं कि कैसा रहा मसाबा गुप्ता का बेबी शावर का प्रोग्राम

Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता गर्ल गैंग के साथ (Masaba Gupta)
Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता का बेबी शावर (Masaba Gupta)
Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता की हुई गोदभराई (Masaba Gupta)

मसाबा गुप्ता के बेबी शावर के स्टार गेस्ट

मसाबा गुप्ता के बेबी शावर में कई स्टार गेस्ट शामिल हुए. इसमें सोनम कपूर, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी शामिल हैं. वहीं, नीना गुप्ता ने अपनी कई फ्रेंड्स को बेटी के बेबी शावर की दावत दी. वहीं, नीना गुप्ता भी बेटी मसाबा के बेबी शावर में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

वहीं, मसाबा गुप्ता ने अपने बेबी शावर के लिए खाकी रंग की एक बोल्ड वन पीस ड्रेस को चुना, जो कि एंपल क्लीवेज थी. एंपल क्लीवेज ड्रेस में मसाबा की खूबसूरती देखते ही बन रही है और मसाबा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. इधर, पहली बार नानी बनने जा रहीं नीना गुप्ता के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है.

बता दें, मसाबा की पहली शादी मधू मंटेना (2015-19) से हुई थी. पहली शादी से मसाबा को कोई संतान नहीं हुई. मसाबा का मधु से चार साल बाद ही तलाक हो गया. तलाक के चार साल बाद मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. वहीं, मसाबा अपनी दूसरी शादी से पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त करने जा रही हैं. वहीं, मसाबा गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री से दूर फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना चुकी हैं.

ये भी पढे़ं :

Masaba Post For Parents: स्पेशल पोस्ट शेयर कर मसाबा ने फैमिली पर लुटाया प्यार, मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स के लिए कही ये बात


मसाबा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए पति सत्यदीप मिश्रा, खास अंदाज में वाइफ को किया विश

बधाई हो! नानी बनने वाली हैं नीना गुप्ता, लाडली मसाबा गुप्ता ने पति संग खास अंदाज में दी गुड न्यूज - Masaba Gupta Satyadeep


हैदराबाद : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइन, एक्ट्रेस मसासा गुप्ता बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. मसाबा गुप्ता का बीती राज बेबी शावर का प्रोग्राम हुआ. मसाबा गुप्ता के बेबी शावर में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने शिरकत की. मसाबा गुप्ता के बेबी शावर ने साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. मसाबा की यह दूसरी शादी से पहली संतान हैं. आइए तस्वीरें और वीडियो के माध्यम से देखते हैं कि कैसा रहा मसाबा गुप्ता का बेबी शावर का प्रोग्राम

Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता गर्ल गैंग के साथ (Masaba Gupta)
Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता का बेबी शावर (Masaba Gupta)
Masaba Gupta Baby shower
मसाबा गुप्ता की हुई गोदभराई (Masaba Gupta)

मसाबा गुप्ता के बेबी शावर के स्टार गेस्ट

मसाबा गुप्ता के बेबी शावर में कई स्टार गेस्ट शामिल हुए. इसमें सोनम कपूर, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी शामिल हैं. वहीं, नीना गुप्ता ने अपनी कई फ्रेंड्स को बेटी के बेबी शावर की दावत दी. वहीं, नीना गुप्ता भी बेटी मसाबा के बेबी शावर में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

वहीं, मसाबा गुप्ता ने अपने बेबी शावर के लिए खाकी रंग की एक बोल्ड वन पीस ड्रेस को चुना, जो कि एंपल क्लीवेज थी. एंपल क्लीवेज ड्रेस में मसाबा की खूबसूरती देखते ही बन रही है और मसाबा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. इधर, पहली बार नानी बनने जा रहीं नीना गुप्ता के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है.

बता दें, मसाबा की पहली शादी मधू मंटेना (2015-19) से हुई थी. पहली शादी से मसाबा को कोई संतान नहीं हुई. मसाबा का मधु से चार साल बाद ही तलाक हो गया. तलाक के चार साल बाद मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. वहीं, मसाबा अपनी दूसरी शादी से पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त करने जा रही हैं. वहीं, मसाबा गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री से दूर फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना चुकी हैं.

ये भी पढे़ं :

Masaba Post For Parents: स्पेशल पोस्ट शेयर कर मसाबा ने फैमिली पर लुटाया प्यार, मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स के लिए कही ये बात


मसाबा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए पति सत्यदीप मिश्रा, खास अंदाज में वाइफ को किया विश

बधाई हो! नानी बनने वाली हैं नीना गुप्ता, लाडली मसाबा गुप्ता ने पति संग खास अंदाज में दी गुड न्यूज - Masaba Gupta Satyadeep


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.