हैदराबाद: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की जीत का खाता खोलने वालीं शूटर मनू भाकर ने विश्वभर में देश का परचम लहरा दिया है. इसी के साथ मनु ओलंपिक में पहली मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनू ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. 22 साल की मनु रातों-रात पूरे हिंदुस्तान में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों के तांता लगा हुआ है. मनू एक एथलीट होने के बाद सुंदरता में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी फैल कर रही हैं. इसी चलते अब वह नेशनल क्रश का टैग ले रही हैं.
The new national Crush 😍
— Paris Olympic 🎖️ (@imManuBaBa) July 28, 2024
History made in Paris , the first female Indian shooter to win a medal in the Olympics. MANU Bhaker hits the bronze 🥉. First medal coming home for india in the Paris Olympics. 🇮🇳🏅#IndiaAtOlympics#ParisOlympics2024#PARIS2024#OlympicGames#Olympics pic.twitter.com/vxI7KTtqSQ
National Crush Updated: India opens Olympics 2024 tally as Manu Bhaker shoots bronze medal in 10m Air Pistol event.
— Vinay Pande (@jornovinaypande) July 28, 2024
Missing silver with just 0.1 point Manu became first ever Indian woman to win Olympics medal in Shooting. #Paris2024 #Cheer4Bharat #IndiaAtOlympics pic.twitter.com/X2MTIvaMpV
National crush update 👑Manu bhaker 🙈🙈🙈 pic.twitter.com/As2sCWsqqZ
— pavendra Gurjar (@gurjar_pav82455) July 29, 2024
Manu Bhaker National Crush These Days#manubhaker #olampic #nationalcrush #nationalcrushofindia #medal #facts #reality pic.twitter.com/XdUd869Fqd
— DheeRaj Dhairya (@Dhairya_Dheeraj) July 29, 2024
National crush update 👑Manu bhaker 🙈🙈🙈 pic.twitter.com/BZNYTd1971
— Adiiitya (@AdityaInsprires) July 28, 2024
नेशनल क्रश बनीं मनु भाकर
सोशल मीडिया पर मनु भाकर के खेल और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में एक्ट्रेस को दीपिका पादुकोण, तृप्ति डिमरी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा खूबसूरत बताया जा रहा है. वहीं, एक तस्वीर में मनु अपने चार अलग-अलग देसी अवतार में दिख रही हैं. एक में वह सिलाई कर रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह देसी लुक (सूट सलवार) में हैं, तीसरी तस्वीर में वह धार्मिक दिख रही हैं और चौथी तस्वीर में उनके हाथ में पेरिस ओलंपिक 2024 का कांस्य पदक है. बता दें, मनु भाकर को वायलिन बजाने का भी शौक है.
New National crush 🤩💝
— BIBIN (@BibinBalakris11) July 28, 2024
Manu Bhaker ❣️#OlympicGames #France #IndiaAtOlympics #ManuBhaker pic.twitter.com/4tL1qW4WVJ
Winning this medal is a dream come true, not just for me but for everyone who has supported me. I am deeply grateful to the NRAI, SAI, Ministry of Youth Affairs & Sports, Coach Jaspal Rana sir, Haryana government and OGQ. I dedicate this victory to my country for their incredible… pic.twitter.com/hnzGjNwUhv
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 28, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/IHrumNS5yv
— ANI (@ANI) July 28, 2024
मनु भाकर ने बनाया ये रिकॉर्ड
मनु ओलंपिक जीतने वालीं तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी और निशानेबाज बन गई हैं. मनु ने अभिनव बिंद्रा का रिकॉर्ड तोड़ सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने क रिकॉर्ड बनाया है. मनु ने 22 साल तो साल 2008 में शूटर अभिनव बिंद्रा ने 25 साल की उम्र में पहला मेडल जीता था. वहीं, पीवी सिंधू ने महज 21 साल की उम्र में रियो ओलंपिक 2016 में अपना पहला पदक जीता था.
Manu Bhaker 👑💅 pic.twitter.com/LYVFwfYD8E
— 💙 (@Alreadysad__) July 28, 2024
अभी भी गोल्ड जीत सकती हैं मनु भाकर
बता दें, मनू 10 मीटर के अलावा 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी. अगर यहां वह गोल्ड जीत जाती हैं तो वह भारत के इतिहास की गोल्डन गर्ल बन जाएंगी. बता दें, जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम सबसे कम उम्र (23 साल) में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड है.
What connects Albert Einstein, Charlie Chaplin, Sherlock Holmes & Manu Bhaker.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) July 28, 2024
They all play/played the violin! pic.twitter.com/LRGj116tZM
कौन हैं मनु भाकर
मनु भाकर का जन्म झज्जर (हरियाणा) में हुआ था. मनु स्कूल के टाइम से ही एक शानदार एथलीट रही हैं. टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेलों में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. मार्शल आर्ट 'थांग ता' में उन्होंने नेशनल लेवल पर जीत हासिल की है. वहीं, वह जब 14 साल की हुईं तो शूटिंग को अपना करियर चुना.
धार्मिक हैं मनु भाकर
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद बताया कि वह कृष्ण की भक्त हैं और उन्होंने भगवद गीता को बार-बार पढ़ा है. मनु ने कहा मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और फिर सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया. वहीं, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन मनु ने घर में पूजा की थी. इसकी एक तस्वीर भी शेयर की थी.