मुंबई : बेहतरीन एक्टिंग का परिचय देने वाले स्टार मनोज वाजपेयी एक बार फिर दर्शकों के लिए अपनी नई फिल्म से हाजिर हैं अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले के लिए. मनोज की नई फिल्म 'भैया जी' से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म को अपूर्व सिंह कर्की बना रहे है. यह दूसरी बार है, जब मनोज और अपूर्व साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली हैं. इससे पहले मनोज को इनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सिर्फ सिर्फ एक बंदा काफी है में देखा गया था. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज हुई थी.
-
आ गये है वो!#BhaiyyaJi in cinemas on 24th May. Teaser out on 20th March at 2:42pm. #DesiSuperstar @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu #KamleshBhanushali @iamsameksha @OswalShael #ShabanaRazaBajpayee @VikramKhakhar @DeepakKingrani… pic.twitter.com/IZYQ4uZAJe
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 14, 2024
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, भैया जी में मनोज की भूमिका एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों की है. भैया जी के मेकर्स ने आज 14 मार्च को फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फर्स्ट लुक में मनोज का देसी लुक नजर आ रहा है. एक्टर अपने लुक में किसी गैंगस्टर से भी कम नहीं लग रहे हैं. मनोज की रिवेंज ड्रामा फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बता दें, इससे पहले 20 मार्च को दोपहर 2.42 बजे फिल्म टीजर रिलीज होगा.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'भैया जी' की कहानी रिवेंज ड्रामा और फैमिली बोन्डिंग पर बेस्ड है, जो एक बड़ी एंटरटेनर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में दो परिवारों के बीच बड़ा कलेश और मारकाट देखने को मिलेगी. हो सकता है कि यह फिल्म देखने के बाद आपको मनोज वाजपेयी की गैंग्स ऑफ वासेपुर याद आ जाए.
ये भी पढ़ें : 12 साल बाद यहां हुई मनोज वाजपेयी की अल्लू अर्जुन से मुलाकात, जानें किस फिल्म में किया था साथ में काम