मुंबई : बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. अर्जुन-मलाइका लंबे समय से साथ में नहीं दिख रहे हैं और ना ही साथ में कोई पोस्ट कर रहे हैं. काफी समय हो गया कि कपल को साथ में नहीं देखा गया. और तो और कपल समर वेकेशन पर भी कहीं नहीं गया. ऐसे में शोर है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रास्ते बहुत पहले ही अलग हो गए हैं. एक बार फिर कपल के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा है.
![Malaika Arora and Arjun Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-05-2024/21601704_thum.png)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन और मलाइका ने एक-दूजे की प्राइवेसी का ख्याल करते हुए अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी कपल में अपने दिलों में एक-दूजे के लिए सम्मान रखेंगे और अपने इस ब्रेकअप का ढिंढोरा नहीं पीटेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के बीच एक लविंग, केयरिंग, विश्वासपूर्ण रिलेशनशिप रही, जो कि अब दोनों के एक प्रेशर फील करा रही है. कहा जा रहा है कि कपल अब खुलकर जीना चाहता है और साथ ही अपनी इस हेल्दी रिलेशनपशिप पर कोई आंच भी नहीं आने देना चाहता है.
मलाइका अरोड़ा का पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने ब्रेकअप की खबरों के बीच आज 31 मई को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट छोड़ा है, जिसमें लिखा है, इस दुनिया में सबसे बड़ा खजाना वो लोग हैं, जो हमें प्यार करते हैं और हमारा सपोर्ट करते हैं, उनको ना तो बदला जा सकता है और ना खरीदा जा सकता है, और उनसे से हम एक हैं.