ETV Bharat / entertainment

पिता की मौत पर मलाइका अरोड़ा के पोस्ट ने मचाई सनसनी, सरनेम और उम्र पर बवाल, यूजर्स ने पूछा- 'मेहता' क्यों? - Malaika Arora Father Surname - MALAIKA ARORA FATHER SURNAME

Malaika Arora Father Surname: मलाइका अरोड़ा ने बुधवार को अपने पिता के निधन को लेकर एक बयान जारी किया. एक्ट्रेस के इस बयान में उनके पिता के सरनेम ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है.

Malaika Arora father surname
पिता के साथ मलाइका अरोड़ा (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 10:54 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार देर शाम को अपने पिता अनिल कुलदीप मेहता के निधन के बाद एक बयान जारी किया. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम अनिल अरोड़ा बताया गया था, लेकिन एक्ट्रेस के आधिकारिक बयान में मेंशन किए गए पिता के नाम ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है. यूजर्स मलाइका अरोड़ा के पिता के सरनेम को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर सवाल कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा का बयान
बीते बुधवार देर शाम को मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिवार की ओर से पिता के निधन पर एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा था, 'हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस समय गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं. आभार के साथ, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील अरहान अजान, रेयान, कैस्पर एक्सल, डफी और बडी'. पोस्ट के आखिरी में मलाइका ने अपने पिता का नाम 'अनिल कुलदीप मेहता' लिखा है.

अनिल मेहता के सरनेम और उम्र पर यूजर्स रिएक्शन
मलाइका के इस बयान के बाद जहां उनके दोस्त, सेलेब्स और कुछ फैंस ने शोक व्यक्त किया, वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके पिता के सरनेम के बारे में जानना चाहा. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक चीज समझ नहीं आ रही है, मलाइका की उम्र 50 साल है और उसके पिता की उम्र 62 साल है तो इस हिसाब से अनिल साहब ने मलाइका को 12 बरस की उम्र में पैदा कर लिया क्या? थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा है'. एक ने लिखा है, 'मलाइका अरोड़ा और पिता मेहता हैं?' एक ने टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, 'वह उसका सौतेला पिता है?' एक यूजर ने लिखा है, 'उसका अंतिम नाम अरोड़ा और उसके पिता का अंतिम नाम मेहता कैसे है?'

मलाइका के सौतेले पिता थे अनिल कुलदीप मेहता
अनिल कुलदीप मेहता के सरनेम पर छिड़ी बहस के बाद मीडिया ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि वह वास्तव में उनके सौतेले पिता थे.

अनिल मेहता बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में आयशा मनोर बिल्डिंग में अपने आवास की छत से गिर गए. मौके पर ही उनका निधन हो गया. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन की. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार देर शाम को अपने पिता अनिल कुलदीप मेहता के निधन के बाद एक बयान जारी किया. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम अनिल अरोड़ा बताया गया था, लेकिन एक्ट्रेस के आधिकारिक बयान में मेंशन किए गए पिता के नाम ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है. यूजर्स मलाइका अरोड़ा के पिता के सरनेम को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर सवाल कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा का बयान
बीते बुधवार देर शाम को मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिवार की ओर से पिता के निधन पर एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा था, 'हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस समय गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं. आभार के साथ, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील अरहान अजान, रेयान, कैस्पर एक्सल, डफी और बडी'. पोस्ट के आखिरी में मलाइका ने अपने पिता का नाम 'अनिल कुलदीप मेहता' लिखा है.

अनिल मेहता के सरनेम और उम्र पर यूजर्स रिएक्शन
मलाइका के इस बयान के बाद जहां उनके दोस्त, सेलेब्स और कुछ फैंस ने शोक व्यक्त किया, वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके पिता के सरनेम के बारे में जानना चाहा. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक चीज समझ नहीं आ रही है, मलाइका की उम्र 50 साल है और उसके पिता की उम्र 62 साल है तो इस हिसाब से अनिल साहब ने मलाइका को 12 बरस की उम्र में पैदा कर लिया क्या? थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा है'. एक ने लिखा है, 'मलाइका अरोड़ा और पिता मेहता हैं?' एक ने टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, 'वह उसका सौतेला पिता है?' एक यूजर ने लिखा है, 'उसका अंतिम नाम अरोड़ा और उसके पिता का अंतिम नाम मेहता कैसे है?'

मलाइका के सौतेले पिता थे अनिल कुलदीप मेहता
अनिल कुलदीप मेहता के सरनेम पर छिड़ी बहस के बाद मीडिया ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि वह वास्तव में उनके सौतेले पिता थे.

अनिल मेहता बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में आयशा मनोर बिल्डिंग में अपने आवास की छत से गिर गए. मौके पर ही उनका निधन हो गया. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन की. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.