मुंबई: सिंगर अरिजीत सिंह का दुबई में हालिया कॉन्सर्ट खासकर भारत और पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है. कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत को दर्शकों के बीच बैठी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से पहली बार में उन्हें न पहचानने के लिए माफी मांगते देखा गया. इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सिंगर की तारीफ की है.
आज, 29 अप्रैल को माहिरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने सिंगर की तारीफ में एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने 'किंग ऑफ सोलफुल वॉयज' की सराहना करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं इसके लिए यहां नहीं थी. लेकिन. मुझे लगता है कि मैं यहां थी. आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है?'
उन्होंने लिखा है, 'किसी आर्टिस्ट को परफॉर्म करते हुए देखना कितना सुखद है. खुशी में घूम रहा है, प्यार से घिरा हुआ है. लेकिन इससे भी ज्यादा तब अच्छा लगता है जब आप किसी आर्टिस्ट में विनम्रता देखते हैं, क्योंकि वह जानता है, ये वो नहीं है. उसे बस ऊपर से आशीर्वाद मिला है.स्टे ब्लेस अरिजीत सिंह, वाह.'
रविवार को सिंगर अरिजीत सिंह के दुबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान को पहचान ना पाने के लिए क्षमा मांगते हुए दिखें. लेकिन बाद में उन्होंने स्टेज पर उनके बारे में बात की.
वायरल वीडियो में फैंस को संबोधित करते हुए सिंगर अरिजीत सिंह ने कहा, आप लोग हैरान हो रहे होंगे, क्या मुझे खुलासा करना चाहिए? आप लोग हैरान होंगे, क्या मुझे खुलासा करना चाहिए? मुझे बहुत अच्छे तरीके से यह बताना जरूरी है. क्या वहां कैमरा घुमा सकते हैं? मैं इस खूबसूरत शख्सियत को पहचानने की कोशिश कर रहा हूं. याद आया कि मैंने उनके लिए गाना गाया है. देवियों और सज्जनों माहिरा खान दाईं ओर बैठी हैं मेरे सामने सोचो मैं उनका गाना जालिमा गा रहा था और यह उनका गाना है और वह खड़ी होकर गा रही थी और मैं उन्हें पहचान नहीं सका, मुझे माफ कर दें मैडम, बहुत-बहुत धन्यवाद.'