हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गुंटूर कारम' के बाद अब साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 से चर्चा में हैं. राजामौली और महेश बाबू का डेडली कॉम्बिनेशन बताता है कि यह फिल्म को हिट नहीं सुपरहिट है. फिल्म SSMB29 अपनी शूटिंग को लेकर चर्चा में है. अब फिल्म पर ताजा रिपोर्ट आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग डिले हो गई है और फिल्म कब शुरू होगी ..खबर के अंदर जानें.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महेश बाबू फिल्म SSMB29 में अपने रोल के लिए वर्कशॉप अटैंड कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अब अगस्त या सितंबर में शुरू होगी. हाल ही में महेश बाबू और राजमौली से फिल्म प्रोड्यूसर केएल नारायण ने चर्चा की थी. यह डिस्कशन दुबई में हुआ था, जब महेश बाबू दुबई में थे. फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन लेवल का काम चल रहा है. वहीं, फिल्म में अपने लुक के लिए महेश बाबू वर्कशॉप भी अटैंड कर रहे हैं.
-
"#MaheshBabu and #SSRajamouli combo which was supposed to happen 15 years ago under Durga Arts is happening now, Rajamouli got an offer from Hollywood. He rejected it and collaborated with me for the promise which was given 15 years ago, I'm grateful for that". - KL Narayana. pic.twitter.com/IAKNPf6WTq
— sathish reddy (@sathishred2000) May 3, 2024
SSMB29 का अभी तक टाइटल सामने नहीं आया है और ना तो महेश बाबू और ना ही राजमौली किसी ने भी फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं किया है और ना ही दर्शकों को थोड़ा सा भी हिंट दिया है. वहीं, आपको बता दें, जापान में अपनी ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर की स्क्रीनिंग के दौरान राजमौली ने इतना जरूर बताया था कि वह महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को वर्ल्ड कप हराने वाले इस खिलाड़ी से मिला ये साउथ कपल, तस्वीरों पर आ रहे यूजर्स के ऐसे कमेंट्स - Mahesh Babu |