मुंबई: बॉलीवुड में 'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित हाल ही में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान करने पहुंचीं. पोलिंग बूथ से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. माधुरी ग्रीन सलवार सूट में वोट डालने पहुंचीं जहां उन्हें फैंस ने घेर लिया. आज महाराष्ट्र की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग में फिल्मी हस्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. माधुरी के अलावा सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, सारा अली खान ने मतदान दिया.
बॉलीवुड सितारों ने बढ़ चढ़कर की वोटिंग
आज 20 मई को देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ चढ़कर वोट किया. जिनमें सलमान खान, सारा अली खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, सनी देओल, बॉबी देओल जैसे सितारे भी मतदान करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून तक चलेगा. आज 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग संपन्न हुई. जिसमें महाराष्ट्र में 13 सीटों पर मतदान हुआ. इसके अलावा बिहार, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण आज संपन्न होगा. छटा चरण 25 मई को संपन्न होगा वहीं सातवां 1 जून को होगा. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को सामने आएगा.
माधुरी दीक्षित की पिछली रिलीज कलंक थी जिसमें उनके साथ संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने स्क्रीन शेयर की. वहीं वे मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल में भी नजर आई थीं.