हैदराबाद : फिल्मी फ्राइडे पर बीती 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं. बायोग्राफिकल फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर और प्रतीक गांधी, दिव्येंदू शर्मा और अविनाश तिवारी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म मडगांव एक्सप्रेस. दोनों ही फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया और कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आई आइए जानते हैं.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर ओपनिंग डे कलेक्शन
स्वातंत्र्य वीर सावरकर को इसके लीड एक्टर रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वह सावरकर के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.15 करोड़ का बिजनेस किया है. हिंदी बेल्ट में थिएटर में फिल्म के लिए 15.40 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी वहीं. मराठी में इसे 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला है. फिल्म में सावरकर के रोल के लिए रणदीप ने अपना 32 किलो वजन किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मडगांव एक्स्प्रेस की पहले दिन की कमाई?
इस फिल्म को सैफ अली खान के बहनोई और एक्टर से डायरेक्टर बने कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक कॉमेडी ड्रामा जोनर की है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ से खाता खोला है. इस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला है और दर्शकों ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बजाय मडगांव एक्सप्रेस पर पैसा खर्च करना मुनासिब समझा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीकेंड पर कौन करेगा धमाल?
अब देखना यह होगा कि पहले वीकेंड पर स्वातंत्र्य वीर सावरकर और मडगांव एक्सप्रेस में से कौन बाजी मारता है. वैसे ओपनिंग डे कलेक्शन में दोनों फिल्मों के बीच ज्यादा अंतर नहीं हैं. ऐसे में पहले वीकेंड पर कमाई का आंकड़ा बदल भी सकता है.
ये भी पढ़ें : 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, बोले- ये हैं इंडियन क्रिश्चियन बेल