मुंबई : अगर आपको जॉली एलएलबी जैसी कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी फिल्म पसंद हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है. जी हां, अब दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपनी नई कोर्ट रूम ड्रामा कॉमेडी सीरीज के साथ लौट रहा है. नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'मामला लीगल है' हंसी के मामले में बिल्कुल लीथल (भंयकर) है. आइए जानते हैं कब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही मामला लीगल है.
'मामला लीगल है' के कौन हैं मेकर्स?
मामला लीगल है दिल्ली के पटपड़गंज स्थित जिल न्यायलय को लेकर बनाई गई सीरीज है. इस सीरीज में कोर्ट के बाहर और अंदर कितना ड्रामा क्रिएट होता है, यह सब इस सीरीज में ठहाकों के साथ देखने को मिलेगा. सीरीज के मेकर्स पोशम पा पिक्चर्स हैं, जो जादूगर और काला पानी जैसी सीरीज के लिए जाने जाते हैं.
सीरीज की स्टारकास्ट
इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है. इसकी कहानी सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने मिलकर लिखी है. मामला लीगल है कि स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें भोजपुरी स्टार और बॉलीवुड फिल्मों में भी शानदार काम करने वाले एक्टर रवि किशन पटपड़गंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वकील वीडी त्यागी की भूमिका में होंगे. उनका सपना भारत का अटॉर्नी जनरल बनने का है.
कब होगी स्ट्रीम?
रवि किशन की टीम में निधि बिष्ट, नायला ग्रेवा, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया शामिल हैं, जो 'कानूनी ईगल' शब्द को नया मतलब देते हैं. बता दें आगामी 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर यह स्ट्रीम होगी.