चेन्नई : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के साथ गठबंधन कर ली है. कमल हासन की पार्टी एमके स्टालिन की पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण समर्थन देगी. एमएनएम के संस्थापक कमल हासन ने शनिवार को चेन्नई में घोषणा की है कि उनकी पार्टी देश के लिए गठबंधन में शामिल हो चुकी है. हालांकि, पद के लिए अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. मक्कल निधि मय्यम को 2025 में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए स्टालिन की पार्टी ने एक सीट आवंटित की है.
बता दें कि समझौते को लेकर डीएमके ऑफिस अन्ना अरिवलयम में बैठक हुई, जहां हासन और डीएमके मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन की पार्टी के बीच बात हुई. लोकसभा चुनाव में हासन की एमएनएम गठबंधन का समर्थन करेगी. एमएनएम ने गठबंधन को समर्थन देने के वादे के साथ दोनों नेताओं के बीच हुए समझौते के अनुसार तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार में योगदान देने का वादा किया.
वहीं, कमल हासन के साथ चेन्नई में डीएमके मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव अरुणाचलम ने कहा कि आगामी चुनाव में मक्कल निधि मय्यम के लिए एक राज्यसभा सीट आवंटित की जाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता लोक सभा के दौरान डीएमके और गठबंधन दलों का समर्थन करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान राज्य के खेल मंत्री और डीएमके युवा विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद थे.