हैदराबाद: तमिलनाडु में 39 सीटों पर मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. 7 चरण के लोकसभा चुनाव में से यह पहला चरण है. आम जनता से लेकर मशहूर हस्तियों ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का निर्वहन किया है. हाल ही में तमिल एक्टर विशाल कृष्णा रेड्डी, फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर प्रभु गणेशन, कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू को मतदान केंद्र पर देखा गया.
चेन्नई में एक्टर विशाल साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे. वहीं, पैपराजी ने एक्टर को मतदान केंद्र के अंदर जाते समय कैमरे में कैद किया. मतदान केंद्र के अंदर से वोट डालते हुए विशाल का वीडियो सामने आया है. विशाल ने चेन्नई में वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और लोगों को वोट डालने की अपील भी की.
मीडिया से बातचीत करते हुए विशाल ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं, खासकर फर्स्ट टाइम वोटर से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. माहौल या लाइनों (कतारों) के बारे में न सोचें. निश्चिंत रहें कि सभी पुलिस अधिकारियों और अधिकारियों ने मतदाताओं के लिए इसे इतना आसान बना दिया है.'
चेन्नई में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने कहा, 'मतदान हमारा अधिकार है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि कृपया आएं और मतदान करें.'
एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर प्रभु गणेशन अपना वोट डालने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. कपल को मतदान केंद्र के अंदर जाते हुए कैमरे में कैप्चर किया. इसके अलावा कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू और फिल्म निर्माता सूर्या शिवकुमार को भी देखा गया.