मुंबई: लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण शुरू हो गया है, जिसमें दो केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है. अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने बॉलीवुड सितारे मुंबई के मतदान केंद्र पर पहुंच रहे है. सोमवार सुबह बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और फरहान अख्तर को मुंबई के मतदान केंद्र के बाहर दोनों स्टार्स को कतार में खड़े हुए देखा गया.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपना वोट डालने के लिए मुंबई के जुहू स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. वोट डालने के बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' स्टार अक्षय कुमार ने मीडिया से रूबरू हुए और अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही को फ्लॉन्ट करते हुए मीडिया को पोज दिए.
मीडिया से रूबरू होते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया. भारत को उसके लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है. मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा.'
फैमिली के साथ फरहान खान ने डाला वोट
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए मीडिया को पोज दिया. साथ ही लोगों से वोट देने की अपील की.
शोभा खोटे
दिग्गज एक्ट्रेस शोभा खोटे ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मुंबई में जुहू के गांधीग्राम स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद शुभा खोटे ने कहा, 'मैंने सही उम्मीदवार को वोट दिया है. मैंने घर-घर जाकर वोट करने का विकल्प नहीं चुना और यहां वोट दिया ताकि लोग प्रेरित हों और बाहर आकर वोट करें.'
बता दें कि मुंबई के 13 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सहित हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से आज बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.