मुंबई: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रचार-प्रसार भी जोर पकड़ता जा रहा है. पार्टियां और उम्मीदवार प्रचार के जरिए बता रहे हैं कि वे लोगों के लिए कैसे काम करने वाले हैं. नेता, विधायक, सांसद के साथ स्टार प्रचारक भी प्रचार में लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं, लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं और लोगों को आकर्षित करने के लिए प्रचार अभियान में मशहूर हस्तियों का भी सहारा लिया जाने वाला है.
देश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. इसके लिए जोरदार प्रचार अभियान चल रहा है. प्रचार में प्रत्याशियों की ओर से कई दांव-पेच दिखाए जा रहे हैं. इस अभियान में मराठी और हिंदी सिनेमा के कलाकार भी हिस्सा लेते नजर आएंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सुशांत शेलार ने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'शिव फिल्म सेना' के सभी कलाकार पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो अन्य एक्टर्स को भी बुलाया जाएगा. लेकिन तब जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आदेश आएगा. उनके आदेश के बाद ही हम प्रचार शुरू करेंगे.' कलाकारों का राजनीति से सीधा संबंध नहीं है. कई एक्टर्स विभिन्न फिल्म और नाटक संघों, संगठनों के माध्यम से राजनीतिक दलों के लिए काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'शिव फिल्म सेना' में सुशांत शेलार, माधव देवचके, राजेश भोसले, योगेश शिरसाट, शर्मिष्ठा राउत, हार्दिक जोशी और अदिति सारंगधर शामिल हैं. प्रचार में मराठी सुपरस्टार भरत जाधव, अंकुश चौधरी, स्वप्निल जोशी, सिद्धार्थ जाधव, केदार शिंदे, सुबोध भावे, आदेश बांदेकर, मकरंद अनासपुरे, प्रसाद ओक और अन्य नजर आएंगे. अभियान में प्राजक्ता माली, सई ताम्हणकर, अमृता खानविलकर, सोनाली कुलकर्णी, नेहा पेंडसे, प्रिया बापट, स्पृहा जोशी और अन्य अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी.