हैदराबाद: एपिक रोमांटिक डिजास्टर फिल्म टाइटैनिक नहीं देखी तो समझे आपने कुछ नहीं देखा. लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर फिल्म टाइटैनिक 19 दिसंबर 1997 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक का निर्देशन किया था और उन्होंने इसे 200 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार किया था. टाइटैनिक ने वर्ल्डवाइड 2.264 बिलियन डॉलर की कमाई कर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. सिनेप्रेमी इस रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक को कभी नहीं भूल सकते हैं. टाइटैनिक की जान इसके स्टार और उनके किरदार जैक डॉउसन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और केट विंसलेट (रोज डीविट बुकेटर) थे. इस जोड़ी को आज भी लोग साथ में देख ले तो उन्हें फिल्म की याद आ जाती है. ऐसा ही हुआ है, दरअसल, इस सिनेमा के इतिहास की इस सबसे हिट जोड़ी को एक बार फिर देखा गया है.
Leonardo DiCaprio and Kate Winslet during 'Lee' special screening in Los Angeles (November 19, 2024). pic.twitter.com/GHJEBWpcc2
— Leonardo DiCaprio Fan (@dicapriofans) November 20, 2024
Leonardo DiCaprio introducing Kate Winslet during 'Lee' screening in Los Angeles (November 19, 2024). pic.twitter.com/K7H58zNSzS
— Leonardo DiCaprio Fan (@dicapriofans) November 20, 2024
लियोनार्डो के कैट पर लुटाया प्यार
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट को लॉस एंजिलेस में हुई फिल्म 'ली' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया है. फिल्म ली में केट विंसलेट लीड रोल में हैं. वहीं, ली की स्पेशल स्क्रीनिंग से केट विंसलेट और लियोनार्डो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, एक वीडियो में लियोनार्डो अपनी को-स्टार को इंट्रोड्यूस कर कह रहे हैं, आज रात, मैं आप सभी से आशा करता हूं, फिल्म ली में ना केवल ली की मुश्किलें दिखेंगी, बल्कि दर्द में भी सच को बयां करना कितना आसान है, यह बतलाएगी, कैट माई डियर फ्रेंड, "इस फिल्म में आपका काम परिवर्तनकारी से कम नहीं है'.
26 साल में इतना बदल गई टाइटैनिक हिट जोड़ी
वहीं, फिल्म टाइटैनिक दिसंबर 2024 में अपने 27 साल पूरे कर लेगी, लेकिन दोनों ही स्टार्स के चेहरे पर आज भी 26 साल वाला पुराना ग्लौ और चमक है. बता दें, कैट आज 49 और जैक 50 साल के हो रहे हैं. फिल्म टाइटैनिक के दौरान कैट 23 साल और लियोनार्डो 24 साल के थे.
Leonardo DiCaprio in 'Revolutionary Road' (2008). pic.twitter.com/SvcBcsL5bf
— Leonardo DiCaprio Fan (@dicapriofans) November 19, 2024
फिल्म ली के बारे में
बता दें, फिल्म ली में केट एक जर्नलिस्ट ली मिलर के रोल में हैं. फिल्म में केट के साथ-साथ मैरियन कोटिलार्ड, एंड्रियां राइसबोरो, एंडी सैमबर्ग, नोईमी मर्लेंट और जोश ओ'कोनर अहम रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1985 में आई एंटनी पेनरोज ने लिखी बायोग्राफी 'द लाइव्स ऑफ ली मिलर' से ली गई है. फिल्म को एलन कुराज ने डायरेक्ट किया है. बता दें, केट और लियोनार्डो को टाईटैनिक के बाद रिव्यूलॉशनरी रोड (2008) में देखा गया था. इसके बाद यह हिट जोड़ी किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई.