ETV Bharat / entertainment

'मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था', पुलिस से बोले सलमान खान - Salman Khan Statement - SALMAN KHAN STATEMENT

Salman Khan On House Firing Case: हाउस फायरिंग केस में सलमान खान का बयान सामने आया है. सलमान खान के बयान से झलक रहा है कि वह और उनकी फैमिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हमले से कितने डरे और सहमे हुए हैं.

Salman Khan On House Firing Case
सलमान खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 5:01 PM IST

मुंबई : हाउस फायरिंग केस में सलमान खान का शॉकिंग बयान सामने आया है. इस बयान में सलमान खान कह रहे हैं, 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुझे मारना चाहता था, मेरा परिवार भी खतरे में है'. गौरतलब है कि बीती 14 अप्रैल 2024 की सुबह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के दो गुर्गों ने सलमान खान के घर बाहर कई राउंड में फायरिंग की थी. फायरिंग करने के बाद दोनों अपराधी मुंबई से सीधे गुजरात भाग गए थे. इन दोनों अपराधियों को भुज पुलिस की मदद से कच्छ में धरा गया था. इस मामले को मुंबई की क्राइम ब्रांच हैंडल कर रही है. वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच के पास इस केस में सलमान खान का दिया बयान भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह बयान बाहर आ गया है.

सलमान खान ने अपने बयान में बताया कि जब उनके घर पर फायरिंग हो रही थी, तो वह कहां थे और क्या कर रहे थे. बीती 4 जून को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल संग सलमान खान ने अपना बयान रिकॉर्ड कराया था.

बयान में क्या बोले थे 'भाईजान'

अपने बयान में सलमान खान ने कहा था, 'मैं एक फिल्म स्टार हूं और बीते 35 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहा हूं, बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरा घर गैलेक्सी है, जहां कोई मौंको पर मेरे फैंस की भीड़ जमा होती है, उनका प्यार पाने के लिए मैं गैलेक्सी की बालकनी से उन्हें हाय करने आता हूं, और जब मेरे घर में पार्टी होती है, तो मैं अपने दोस्तों और पिता संग बालकनी में समय बिताता हूं, काम के बाद या फिर सुबह जल्दी उठने के बाद मैं बालकनी में ताजी हवा लेने जाता हूं, मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी है'.

सलमान खान ने आगे बताया, '2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी, मेरे पिता को एक लेटर मिला था, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी, ये लेटर मेरे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के दूसरी तरफ के बेंच पर रखा मिला था, मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल जी-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल मिला था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिली थी, इस पर मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.'

'साल 2023 जनवरी में दो लोगों ने नाम बदलकर मेरे पनवेल वाले फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी और तालुका पुलिस स्टेशन ने उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, मुझे बाद में पता चला कि वो दोनों अपराधी राजस्थान के फाजिल्का गांव के है, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का गांव है, मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड रहते हैं.

'14 अप्रैल 2024 को मैं अपने कमरे में सो रहा था, जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी, सुबह के 4.55 बजे थे, जब मुझे बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर फायरिंग की है, मुझे पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है, मुझे यकीन है कि लॉरेंस के गैंग ने यह काम करवाया है'.

'मेरे बॉडीगार्ड ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल को मेरी जान लेने के लिए हुए इस हमले पर एक शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने के लिए एक इंटरव्यू में बात की थी, तो मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इसे अंजाम दिया है, फायरिंग के दौरान मेरी फैमिली सो रही थी, उसका प्लान मुझे और मेरी फैमिली को मारने का था, जिसके लिए उसने ये हमला करवाया था, इस स्टेटमेंट पर सलमान खान ने अपने साइन भी किए हैं'.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18


WATCH: 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जितेंद्र-गोविंदा से मिले सलमान खान, चमचमाती घड़ी ने फैंस का खींचा ध्यान - Dharamveer 2 Trailer Launch


मुंबई : हाउस फायरिंग केस में सलमान खान का शॉकिंग बयान सामने आया है. इस बयान में सलमान खान कह रहे हैं, 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुझे मारना चाहता था, मेरा परिवार भी खतरे में है'. गौरतलब है कि बीती 14 अप्रैल 2024 की सुबह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के दो गुर्गों ने सलमान खान के घर बाहर कई राउंड में फायरिंग की थी. फायरिंग करने के बाद दोनों अपराधी मुंबई से सीधे गुजरात भाग गए थे. इन दोनों अपराधियों को भुज पुलिस की मदद से कच्छ में धरा गया था. इस मामले को मुंबई की क्राइम ब्रांच हैंडल कर रही है. वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच के पास इस केस में सलमान खान का दिया बयान भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह बयान बाहर आ गया है.

सलमान खान ने अपने बयान में बताया कि जब उनके घर पर फायरिंग हो रही थी, तो वह कहां थे और क्या कर रहे थे. बीती 4 जून को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल संग सलमान खान ने अपना बयान रिकॉर्ड कराया था.

बयान में क्या बोले थे 'भाईजान'

अपने बयान में सलमान खान ने कहा था, 'मैं एक फिल्म स्टार हूं और बीते 35 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहा हूं, बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरा घर गैलेक्सी है, जहां कोई मौंको पर मेरे फैंस की भीड़ जमा होती है, उनका प्यार पाने के लिए मैं गैलेक्सी की बालकनी से उन्हें हाय करने आता हूं, और जब मेरे घर में पार्टी होती है, तो मैं अपने दोस्तों और पिता संग बालकनी में समय बिताता हूं, काम के बाद या फिर सुबह जल्दी उठने के बाद मैं बालकनी में ताजी हवा लेने जाता हूं, मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी है'.

सलमान खान ने आगे बताया, '2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी, मेरे पिता को एक लेटर मिला था, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी, ये लेटर मेरे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के दूसरी तरफ के बेंच पर रखा मिला था, मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल जी-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल मिला था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिली थी, इस पर मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.'

'साल 2023 जनवरी में दो लोगों ने नाम बदलकर मेरे पनवेल वाले फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी और तालुका पुलिस स्टेशन ने उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, मुझे बाद में पता चला कि वो दोनों अपराधी राजस्थान के फाजिल्का गांव के है, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का गांव है, मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड रहते हैं.

'14 अप्रैल 2024 को मैं अपने कमरे में सो रहा था, जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी, सुबह के 4.55 बजे थे, जब मुझे बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर फायरिंग की है, मुझे पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है, मुझे यकीन है कि लॉरेंस के गैंग ने यह काम करवाया है'.

'मेरे बॉडीगार्ड ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल को मेरी जान लेने के लिए हुए इस हमले पर एक शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने के लिए एक इंटरव्यू में बात की थी, तो मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इसे अंजाम दिया है, फायरिंग के दौरान मेरी फैमिली सो रही थी, उसका प्लान मुझे और मेरी फैमिली को मारने का था, जिसके लिए उसने ये हमला करवाया था, इस स्टेटमेंट पर सलमान खान ने अपने साइन भी किए हैं'.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18


WATCH: 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जितेंद्र-गोविंदा से मिले सलमान खान, चमचमाती घड़ी ने फैंस का खींचा ध्यान - Dharamveer 2 Trailer Launch


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.