हैदराबाद : वैलेंटाइन डे वीक पर आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर बॉलीवुड से शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री रजनीकांत, विष्णु विशाल, विक्रांत और जीविता स्टारर फिल्म लाल सलाम भी रिलीज हुई है. बॉलीवुड फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब जानते हैं फिल्म जेलर के धमाका करने वाले थलाइवा की फिल्म को दर्शक कितना प्यार दे रहे हैं.
बता दें, लाल सलाम को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत का शानदार और एक्सटेंडेड कैमियो है. अब एक्स पर फिल्म के लिए शानदार रिव्यू देखा जा रहा है. चेन्नई में थिएटर के बाहर दर्शकों का हुजूम दिख रहा है और एक बार फिर थिएटर पर थलाइवा का जलवा देखने को मिल रहा है.
एक फैन ने लिखा है, थलाइवर की एंट्री उम्मीद से कई ज्यादा है, शानदार फिल्म है. वहीं, एक दर्शक ने लिखा है फिल्म धार्मिका सौहार्द का शानदार संदेश देती है. उसने लिखा है, हम जीत गए ऐश्वर्या रजनीकांत.. आपकी फिल्म सॉलिड मैसेज छोड़ रही है'.
वहीं, एक लिखता है, फिल्म का सेकेंड हाफ फायर है, और यह फिल्म को अगले लेवल पर ले जाती है. मुस्लिम भाईयों को एक शानदर ट्रिब्यूट देती फिल्म'. वहीं, एक और लिखता है, एकता का प्रयास कभी भी विफल नहीं होना चाहिए, दर्शकों को शानदार संदेश देती है फिल्म.
वहीं, देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रजनीकांत की फिल्म को तारीफ मिल रही है. थलाइवा का विदेशी फैन ने लिखा है, न्यू जर्सी से आपके फैंस, बेहतरीन फिल्म.
रजनीकांत और धनुष को भी अच्छी लगी फिल्म
वहीं, फिल्म की डायरेक्टर ऐश्वर्या के पूर्व स्टार पति धनुष और सुपरस्टार पिता रनजीकांत ने भी फिल्म की तारीफ की है. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है, जो ऑडियंस को सुकून दे रहा है.