ETV Bharat / entertainment

क्या अब जैकी श्रॉफ की मिमिक्री नहीं कर पाएंगे कृष्णा अभिषेक?, वाइफ कश्मीरा ने बताई वजह! - Krushna Abhishek Jackie Shroff - KRUSHNA ABHISHEK JACKIE SHROFF

Krushna Abhishek-Kashmira Shah: कॉमेडियन- एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने जैकी श्रॉफ की अपने पर्सनालिटी राइट की कानूनी कार्रवाई पर रिेएक्शन दिया है. कपिल शर्मा के शो में कृष्णा जैकी की मिमिक्री करते हैं.

Krushna Abhishek-Jackie Shroff
कृष्णा अभिषेक-जैकी श्रॉफ (Instagram/ apnabhidu/Krushna30)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 4:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसमें कोई भी उनके नाम, आवाज, मिमिक्री कोई बिना परमिशन के यूज नहीं कर सकता. इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. उन्होंने उनसे जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की है. जैकी की इस मांग पर अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ का रिएक्शन आया है. दरअसल कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते हैं.

काश्मीरा ने दिया ये रिएक्शन

कॉमेडियन-एक्टर कश्मीरा शाह ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए जैकी श्रॉफ की कानूनी कार्रवाई पर रिएक्शन दिया है. कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी और कृष्णा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उन सभी निराश फैंस को जो हमें मैसेज भेज रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कृपया समझें कि नकल चापलूसी के जैसा है. कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद हैं'. कश्मीरा के पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जैकी श्रॉफ की नकल करते हैं. दरअसल जैकी ने अपने नाम, आवाज, तस्वीरों और यहां तक ​​कि अपने ट्रेडमार्क कैचफ्रेज 'भिडू' के यूज करने के संबंध में अदालत का रुख किया है.

फैंस हुए निराश

जैकी द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हलचल मच गई. जिससे कृष्णा के फैंस थोड़े नाराज नजर आए. क्योंकि उन्हें कृष्णा की भिडू वाली मिमिक्री काफी पसंद करते हैं. अब यह असमंजस है कि वे फ्यूचर में जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर पाएंगे या नहीं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए अदालत का रुख किया है. पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने पर्सनैलिटी अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था. अनिल कपूर ने इस साल जनवरी में केस जीता था. जिसके बाद उनका नाम, आवाज, तस्वीर, बोलने का तरीका, हावभाव और यहां तक कि तकियाकलाम 'झकास' भी अब सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसमें कोई भी उनके नाम, आवाज, मिमिक्री कोई बिना परमिशन के यूज नहीं कर सकता. इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. उन्होंने उनसे जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की है. जैकी की इस मांग पर अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ का रिएक्शन आया है. दरअसल कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते हैं.

काश्मीरा ने दिया ये रिएक्शन

कॉमेडियन-एक्टर कश्मीरा शाह ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए जैकी श्रॉफ की कानूनी कार्रवाई पर रिएक्शन दिया है. कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी और कृष्णा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उन सभी निराश फैंस को जो हमें मैसेज भेज रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कृपया समझें कि नकल चापलूसी के जैसा है. कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद हैं'. कश्मीरा के पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जैकी श्रॉफ की नकल करते हैं. दरअसल जैकी ने अपने नाम, आवाज, तस्वीरों और यहां तक ​​कि अपने ट्रेडमार्क कैचफ्रेज 'भिडू' के यूज करने के संबंध में अदालत का रुख किया है.

फैंस हुए निराश

जैकी द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हलचल मच गई. जिससे कृष्णा के फैंस थोड़े नाराज नजर आए. क्योंकि उन्हें कृष्णा की भिडू वाली मिमिक्री काफी पसंद करते हैं. अब यह असमंजस है कि वे फ्यूचर में जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर पाएंगे या नहीं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए अदालत का रुख किया है. पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने पर्सनैलिटी अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था. अनिल कपूर ने इस साल जनवरी में केस जीता था. जिसके बाद उनका नाम, आवाज, तस्वीर, बोलने का तरीका, हावभाव और यहां तक कि तकियाकलाम 'झकास' भी अब सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.