मुंबई: पश्चिम बंगाल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर केस से पूरा देश स्तब्ध है. वहीं, पीड़िता की दिल दहला देने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे देश को दुखी कर दिया है, जिससे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने कार्यस्थलों में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है. इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि निर्भया कांड के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में कोई बदलाव नहीं आया है. आलिया के अलावा बॉलीवुड और साउथ इंडियन मशहूर हस्तियों ने इस घटना की क्रूरता के खिलाफ न्याय की मांग की है.
बुधवार 14 अगस्त देर रात को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने महिलाओं के बेहतर जीवन जीने के महत्व पर भी प्रकाश डाला है. आलिया ने लिखा, 'एक और क्रूर बलात्कार. यह एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. एक और भयानक अत्याचार जो हमें याद दिलाता है कि निर्भया कांड को एक दशक से अधिक समय हो गया है, फिर भी कुछ खास नहीं बदला है.'
उपासना कामिनेनी
वहीं, साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने भी कोलकाता कांड पर आवाज उठाई है. उपासना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा का नोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'मानवता के प्रति सम्मान की कमी से घृणा होती है. एक महिला मेडिकल प्रोफेशनल के साथ ऐसा अत्याचार होते देखना दिल दहला देने वाला है. किसी को भी यह सहना नहीं चाहिए. जीवन के लिए गरिमा कहां है? जब हमारे समाज में बर्बरता अभी भी मौजूद है, तो हम वास्तव में किस तरह की स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं? यह मानवीय नहीं है.'
उपासना ने आगे लिखा है, 'महिलाएं भारत में स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं, जो कार्यबल का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाती हैं. अध्ययनों से पता चला है कि फीमेल हेल्थकेयर प्रोवाइडर अपने रोगियों के साथ अधिक समय बिताती हैं, अधिक पेसेंट सेंटर की देखभाल करती हैं, और अक्सर विश्वास बनाने में बेहतर होती हैं. वे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए आवश्यक हैं.'
उपासना ने लिखा है, 'मैंने अधिक महिलाओं को वर्कफोर्स में लाने के लिए इसे अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा में, जहां उनका योगदान महत्वपूर्ण है. इस हालिया त्रासदी ने मेरे संकल्प को और मजबूत कर दिया है. हमें हर महिला की सुरक्षा, गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मजबूत समाधानों की आवश्यकता है. हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं.' कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर मलाइका अरोड़ा, ट्विंकल खन्ना राशि खन्ना, कृति खरबंदा, परिणीति चोपड़ा, विजय वर्मा समेत कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई है.