ETV Bharat / entertainment

KKR की जीत का अबराम खान को बर्थडे पर मिला बड़ा तोहफा, शाहरुख खान के घर ट्रिपल सेलिब्रेशन - KKR wins IPL 2024 Trophy - KKR WINS IPL 2024 TROPHY

KKR wins IPL 2024 Trophy and Abram Khan Birthday : शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का आज 27 मई को 11वां बर्थडे है और इस पर शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान ने इस खुशी को और भी खास बताया है.

KKR wins IPL 2024 Trophy
Suhana Khan (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:03 AM IST

Updated : May 27, 2024, 10:09 AM IST

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पाले में गया. शाहरुख खान की केकेआर ने सनराइजर्स को फाइनल में हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. आईपीएल 2024 की ट्रॉफी शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए बड़ी खास है. सबसे अहम बात यह है कि शाहरुख खान के घर डबल नहीं ट्रिपल सेलिब्रेशन होगा और क्योंकि हाल ही में सुहाना खान का बर्थडे गया है और आज 27 मई को शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का 11वां बर्थडे है.

Abram khan Birthday
अबराम खान का बर्थडे (Suhana khan)
Shah Rukh khan
शाहरुख खान (Suhana khan)
Suhana khan
सुहाना खान का पोस्ट (Suhana khan)

ऐसे में सुहाना खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी टीम केकेआर की जीत के मोमेंट शेयर किए हैं और वहीं, अपने एक पोस्ट में अबराम खान के लिए केकेआर का ट्रॉफी जीतना बड़ा तोहफा बताया है, वहीं, एक पोस्ट में सुहाना खान ने अपने 59 साल के स्टार फादर शाहरुख खान का उल्टा खड़ा होने का फोटो शेयर किया है. बता दें, इससे पहले केकेआर ने सुहाना खान के बर्थडे 24 मई के पास एक मुकाबला जीता था.

बता दें, अब शाहरुख खान के घर में ट्रिपल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. वहीं, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और मैनेजर पूजा ददलानी ने केकेआर की खिताबी जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बता दें, अब शाहरुख खान के घर में खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इधर, शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने भी शाहरुख खान को केकेआर के आईपीएल ट्राफी उठाने पर बधाई दी है. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: KKR की जीत के बाद इमोशनल हुआ 'बादशाह' का परिवार, फूट-फूटकर रोए बाप-बेटी - IPL 2024


10 साल के बाद शाहरुख-गौरी खान ने ट्रॉफी संग रिक्रिएट किया पोज, वायरल हुई पुरानी तस्वीर - KKR Vs SRH


KKR से हारने पर 'शहंशाह' को लगा बुरा, SRH ऑनर काव्या मारन को रोते देख बोले- कोई बात नहीं, कल एक नया दिन - IPL 2024


मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पाले में गया. शाहरुख खान की केकेआर ने सनराइजर्स को फाइनल में हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. आईपीएल 2024 की ट्रॉफी शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए बड़ी खास है. सबसे अहम बात यह है कि शाहरुख खान के घर डबल नहीं ट्रिपल सेलिब्रेशन होगा और क्योंकि हाल ही में सुहाना खान का बर्थडे गया है और आज 27 मई को शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का 11वां बर्थडे है.

Abram khan Birthday
अबराम खान का बर्थडे (Suhana khan)
Shah Rukh khan
शाहरुख खान (Suhana khan)
Suhana khan
सुहाना खान का पोस्ट (Suhana khan)

ऐसे में सुहाना खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी टीम केकेआर की जीत के मोमेंट शेयर किए हैं और वहीं, अपने एक पोस्ट में अबराम खान के लिए केकेआर का ट्रॉफी जीतना बड़ा तोहफा बताया है, वहीं, एक पोस्ट में सुहाना खान ने अपने 59 साल के स्टार फादर शाहरुख खान का उल्टा खड़ा होने का फोटो शेयर किया है. बता दें, इससे पहले केकेआर ने सुहाना खान के बर्थडे 24 मई के पास एक मुकाबला जीता था.

बता दें, अब शाहरुख खान के घर में ट्रिपल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. वहीं, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और मैनेजर पूजा ददलानी ने केकेआर की खिताबी जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बता दें, अब शाहरुख खान के घर में खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इधर, शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने भी शाहरुख खान को केकेआर के आईपीएल ट्राफी उठाने पर बधाई दी है. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: KKR की जीत के बाद इमोशनल हुआ 'बादशाह' का परिवार, फूट-फूटकर रोए बाप-बेटी - IPL 2024


10 साल के बाद शाहरुख-गौरी खान ने ट्रॉफी संग रिक्रिएट किया पोज, वायरल हुई पुरानी तस्वीर - KKR Vs SRH


KKR से हारने पर 'शहंशाह' को लगा बुरा, SRH ऑनर काव्या मारन को रोते देख बोले- कोई बात नहीं, कल एक नया दिन - IPL 2024


Last Updated : May 27, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.