ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की KKR के IPL 2024 ट्रॉफी जीतने पर बॉलीवुड में जश्न, करण जौहर समेत इन स्टार्स ने दी बधाई - KKR wins IPL 2024 - KKR WINS IPL 2024

Shah Rukh Khan's KKR wins IPL 2024 Trophy : शाहरुख खान की टीम केकेआर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीत ली है और अब बॉलीवुड से 'किंग खान' को खूब बधाईयां मिल रही हैं.

KKR wins IPL 2024
शाहरुख खान और करण जौहर (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 11:20 AM IST

Updated : May 27, 2024, 12:23 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी जीतने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. केकेआर ने बीती 26 मई को चैन्नई के चेपुक स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अब शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री से बधाई मिल रही है. इसमें शाहरुख खान के खास दोस्त करण जौहर से लेकर आईपीएल टीम पंजाब की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी बधाई दी है.

आईपीएल की पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख खान को उनकी टीम केकेआर के आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीतने पर बधाई दे लिखा है, शाहरुख खान और जूही चावला को हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने और तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने पर बधाई, तुम्हारी टीम पूरी टूर्नामेंट तक शानदार खेली'.

Karan Johar
करण जौहर (IMAGE - INSTAGRAM KARAN JOHAR)

शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर भी केकेआर की जीत के जश्न में शामिल हैं. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शाहरुख खान का मैदान से एक वीडियो शेयर कर लिखा है, लव यू भाई.

Kartik Aryan
आईपीएल 2024 (Kartik Aryan - INSTAGRAM)
IPL 2024
आईपीएल 2024 (IAMGE- INSTAGRAM Ranveer Singh)

इस कड़ी में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने भी शाहरुख खान को टीम केकेआर के आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. बता दें, वहीं, स्टेडियम में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मैच देखने पहुंचे थे. यहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की प्रमोशन भी कर रहे थे.

इधर, स्टेडियम में सुहाना खान की बेस्टी अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मौजूद थी. इनके अलावा चंकी पांडे और संजय कपूर ने भी चेन्नई चेपोक स्टेडियम में आकर केकेआर और हैदराबाद के बीच खिताब मुकाबला देखा था.

ये भी पढ़ें :

12 साल 3 IPL ट्रॉफी, KKR की जीत पर सुहाना खान ने बेस्टी संग रिक्रिएट किया विक्ट्री पोज, एक क्लिक में देखें थ्रोबैक तस्वीरें - IPL 2024


WATCH : शाहरुख खान की KKR ने जीती IPL 2024 ट्रॉफी, फैंस ने सड़क पर उतकर मनाया जश्न - Shah Rukh Khan


KKR ने उठाई IPL 2024 ट्रॉफी, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने ऐसे मनाया स्टेडियम में कूद-कूदकर जश्न - IPL 2024


मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी जीतने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. केकेआर ने बीती 26 मई को चैन्नई के चेपुक स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अब शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री से बधाई मिल रही है. इसमें शाहरुख खान के खास दोस्त करण जौहर से लेकर आईपीएल टीम पंजाब की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी बधाई दी है.

आईपीएल की पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख खान को उनकी टीम केकेआर के आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीतने पर बधाई दे लिखा है, शाहरुख खान और जूही चावला को हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने और तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने पर बधाई, तुम्हारी टीम पूरी टूर्नामेंट तक शानदार खेली'.

Karan Johar
करण जौहर (IMAGE - INSTAGRAM KARAN JOHAR)

शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर भी केकेआर की जीत के जश्न में शामिल हैं. करण जौहर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शाहरुख खान का मैदान से एक वीडियो शेयर कर लिखा है, लव यू भाई.

Kartik Aryan
आईपीएल 2024 (Kartik Aryan - INSTAGRAM)
IPL 2024
आईपीएल 2024 (IAMGE- INSTAGRAM Ranveer Singh)

इस कड़ी में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने भी शाहरुख खान को टीम केकेआर के आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. बता दें, वहीं, स्टेडियम में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मैच देखने पहुंचे थे. यहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की प्रमोशन भी कर रहे थे.

इधर, स्टेडियम में सुहाना खान की बेस्टी अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मौजूद थी. इनके अलावा चंकी पांडे और संजय कपूर ने भी चेन्नई चेपोक स्टेडियम में आकर केकेआर और हैदराबाद के बीच खिताब मुकाबला देखा था.

ये भी पढ़ें :

12 साल 3 IPL ट्रॉफी, KKR की जीत पर सुहाना खान ने बेस्टी संग रिक्रिएट किया विक्ट्री पोज, एक क्लिक में देखें थ्रोबैक तस्वीरें - IPL 2024


WATCH : शाहरुख खान की KKR ने जीती IPL 2024 ट्रॉफी, फैंस ने सड़क पर उतकर मनाया जश्न - Shah Rukh Khan


KKR ने उठाई IPL 2024 ट्रॉफी, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने ऐसे मनाया स्टेडियम में कूद-कूदकर जश्न - IPL 2024


Last Updated : May 27, 2024, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.