वाशिंगटन: दुनिया की पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें 1951 में लंदन में आयोजित पहली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विजेता का ताज पहनाया गया था. वे उसी साल मिस स्वीडन का कॉम्पिटिशन भी जीती थीं. सोमवार, 4 नवंबर को कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई. उनके परिवार ने पुष्टि की कि उनका निधन बहुत शांतिपूर्वक हुआ है. उनके निधन की ऑफिशियल जानकारी मिस वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई है.
बिकिनी में क्राउन पहनने वाली पहली और आखिरी मिस वर्ल्ड
स्वीडन में जन्मी किकी हकेन्सन ने 1951 में तब इतिहास रच दिया जब उन्हें लंदन में आयोजित पहली मिस वर्ल्ड पेजेंट में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. जब उन्हें यह ताज पहनाया गया तब उन्होंने बिकिनी पहनी थी जिसके बाद पोप ने उनकी आलोचना की थी और कुछ देशों ने इसे वापस लेने की धमकी भी दी थी. इसी के चलते 1952 में इस प्रतियोगिता में बिकिनी पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उसकी जगह स्वीमवियर को शामिल किया गया. हालांकि बाद में इस कॉम्पिटिशन में बिकिनी शामिल हुई लेकिन ताज पहनते वक्त (क्राउन सेरेमनी) में बिकिनी पहनने वाली हकेन्सन पहली और आखिरी विजेता बनी.
सोशल मीडिया पर किकी हकेन्सन को दी श्रद्धांजलि
29 जुलाई, 1951 को लिसेयुम बॉलरूम में आयोजित इस पेजेंट की शुरुआत में ब्रिटेन के फेस्टिवल से हुई थी जिसे एक सामान्य पेजेंट के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन आगे जाकर यह प्रतियोगिता विश्व विरासत बन गई और किकी की जीत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत में बड़ा योगदान दिया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई श्रद्धांजलि में मिस वर्ल्ड पेजेंट के ऑफिशियल पेज पर उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उनके बेटे एंडरसन ने भी अपनी मां को श्रद्धांजली अर्पित की.
किकी हकेन्सन का निधन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के एक युग का अंत है. पहली मिस वर्ल्ड के रूप में उन्होंने इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाली कई महिलाओं को प्रेरित किया है.