मुंबई: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. यह जोड़ी जब भी एक साथ आती है, सोशल मीडिया पर छा जाती है. कुछ दिन पहले ही कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. अब शेरशाह कपल का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहा है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज ने कपल का लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. वायरल तस्वीर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ को अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ के लुक की बात करें तो वो शॉर्ट्स और डेनिम शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे, जबकि कियारा ग्रीन कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बीते कुछ दिन पहले कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था. दोनों डेनिम आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे. इस दौरान कियारा को अपने पति का हाथ थामते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट
कियारा एस शंकर की निर्देशित फिल्म पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी. फिल्म में राम चरण अहम भूमिका में होगें. वहीं, सिद्धार्थ के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह मेघना गुलजार के आगामी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं.