हैदराबाद : 'बड़े मियां छोटे मियां' फ्लॉप होने के बीच अक्षय कुमार की नई कॉमेडी फिल्म 'खेल-खेल में' की रिलीज डेट का एलान हो गया है. अक्षय कुमार लगातार कई फ्लॉप फिल्म दे चुके हैं, बावजूद इसके उनकी झोली में कई फिल्में हैं, जिसमें से एक है 'खेल-खेल में'. अक्षय कुमार इस फिल्म से एक बार फिर अपनी कॉमिक जोन में एंट्री करने जा रहे हैं. बीते साल से अक्षय कुमार एक्शन ड्रामा जोनर की फिल्में कर रहे हैं. वहीं, बीते दिन 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर फैंटेसी फिल्म पर मुहर लगाई है. खैर, अब जानते हैं अक्षय कुमार की नई कॉमेडी फिल्म खेल-खेल में आखिर कब रिलीज होने जा रही है.
फिल्म मेकर्स टी-सीरीज ने अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, पंजाबी एक्टर और सिंग एमी वर्क और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की स्टार कास्ट संग एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट पर मुहर लगा दी है. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशि सिन्हा और अजय राय हैं. मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है, वहीं, 9 सितंबर को अक्षय कुमार का बर्थडे है. अब मेकर्स ने आज 27 अप्रैल को इसकी पुष्टि कर दी है.
मेकर्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी वर्क और डायरेक्टर एक गार्डन में बैठे दिख रहे हैं. फरदीन खान समेत फिल्म की स्टार कास्ट ने इस गुडन्यूज को शेयर किया है.
वहीं, अक्षय कुमार की इस साल आने वाली फिल्मों की बात करें तो सरफिरा और खेल-खेल में शामिल हैं. अक्षय कुमार की हाल ही में एक्शन फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई है, जो क्रिटिक्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है.