मुंबई : बॉलीवुड के 'सैम बहादुर' विक्की कौशल ने बीती 16 जुलाई को अपनी स्टार वाइफ कैटरीना कैफ का 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर विक्की ने पत्नी कैटरीना संग अपनी खूबसूरत अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं, बॉलीवुड स्टार्स से कैटरीना कैफ को बधाईयों का तांता लगा रहा. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की अपनी वाइफ को बर्थडे डिनर कराने ले गए. विक्की और कैटरीना अपनी पूरी फैमिली के साथ डिनर पर स्पॉट हुए. इसी के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.
बता दें, सोशल मीडिाया पर वायरल इस वीडियो में विक्की और कैटरीना फैमिली डिनर पर कैजुअल लुक में पहुंचे थे. कैटरीना कैफ ने डेनिम ड्रेस पहनी हुई थी. विक्की ब्लैक शर्ट पर लाइट ग्रे पैंट में दिखे. वहीं, कैटरीना के बर्थडे पर उनके सास-ससुर, मां और देवर सनी कौशल भी मौजूद थे. वहीं, डिनर करके बाहर आई कौशल फैमिली ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पुराना है, जो एक्ट्रेस के बर्थडे पर वायरल हो रहा है. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो पर कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं. वहीं, एक ने लिखा है, यह वीडियो दो साल पुराना है. बता दें, यह वीडियो पुराना है और कैटरीना कैफ के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. एक ने लिखा है, कभी प्रेग्नेंट दिखती हैं कभी नहीं, यह क्या माजरा है?
बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस को इंतजार है कि वह कब अपने फैंस को गुडन्यूज देंगे. इधर, अनंत-राधिका की शादी में पहुंचीं कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तेजी पकड़ी, जिस पर विक्की ने अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन पर चुप्पी तोड़ी. विक्की ने कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. विक्की ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो जरूर गुडन्यूज शेयर की जाएगी.
बता दें, विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज आगामी 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें : |