ETV Bharat / entertainment

WATCH: करवा चौथ की पूजा के लिए अनिल कपूर के घर पहुंचीं रवीना-शिल्पा, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा समेत ये बी-टाउन लेडीज हुईं स्पॉट - KARWA CHAUTH 2024

करवा चौथ की पूजा के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, भावना पांडे, मीरा राजपूत समेत की हसीनाएं अनिल कपूर के घर पहुंची हैं. देखें वीडियो...

Karwa Chauth 2024
रवीना टंडन-शिल्पा शेट्टी-मीरा राजपूत (IANS-ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 20, 2024, 5:30 PM IST

हैदराबाद: करवा चौथ की पूजा के लिए बी-टाउन की खूबसूरत हसीनाएं बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर पहुंची हैं. आज (20 अक्टूब) शाम को रवीना टंडन, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत, वरुण की मां समेत बी-टाउन की कई खूबसूरत लेडीज को अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है.

पैपराजी ने अनिल कपूर के घर आने वाली बी-टाउन ब्यूटीफूल लेडीज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नीलम, भावना पांडे और महीप कपूर मुंबई में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के साथ करवा चौथ का उत्सव मनाने के लिए पहुंचीं. वीडियो में हाथों में पूजा की थाली लिए ट्रेडिशनल ड्रेस में तीनों लेडीज बेहद खूबसूरत लग रही है.

ऑफ व्हाइट कलर की अनारकली ड्रेस पहने रवीना कपूर सुनीता कपूर के घर पहुंची. माथे पर लाल बिंदी, सिंदूर, बालों में गजरा और लाल चुनरी में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में रवीना को अपनी फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है.

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी को भी अनिल कपूर के घर के बाहर कैमरे में कैद किया गया. शिल्पा रेड लहंगा, जिसे पिंक गोल्डन ब्लॉउज में पेयर किया था, सिंदूर, बिंदी और हैवी नेकपीस में बेहद सुंदर लग रही थीं.

इस बीच बॉलीवुड के झक्कास एक्टर एक्टर अनिल कपूर को अपने घर पहुंचे हुए देखा गया. ऑल ब्लैक लुक में अनिल कपूर काफी डैसिंग लग रहे थे. घर के अंदर जाने से पहले एनिमल एक्टर ने रुक कर पैपराजी पोज दिए. बैकग्राउंड में उनके सजे हुए घर की भी झलक देखी जा सकती है.

इनके अलावा वरुण धवन की मां लाली और भाभी जानवी, शाहिद कपूर की गार्जियस वाइफ मीरा राजपूत, गीता बसरा को अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. ये हसीनाएं हाथों में करवा चौथ की थाली लिए अपने सजना के लिए सजधज के एक्टर घर पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: करवा चौथ की पूजा के लिए बी-टाउन की खूबसूरत हसीनाएं बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के घर पहुंची हैं. आज (20 अक्टूब) शाम को रवीना टंडन, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत, वरुण की मां समेत बी-टाउन की कई खूबसूरत लेडीज को अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है.

पैपराजी ने अनिल कपूर के घर आने वाली बी-टाउन ब्यूटीफूल लेडीज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नीलम, भावना पांडे और महीप कपूर मुंबई में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के साथ करवा चौथ का उत्सव मनाने के लिए पहुंचीं. वीडियो में हाथों में पूजा की थाली लिए ट्रेडिशनल ड्रेस में तीनों लेडीज बेहद खूबसूरत लग रही है.

ऑफ व्हाइट कलर की अनारकली ड्रेस पहने रवीना कपूर सुनीता कपूर के घर पहुंची. माथे पर लाल बिंदी, सिंदूर, बालों में गजरा और लाल चुनरी में रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में रवीना को अपनी फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है.

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी को भी अनिल कपूर के घर के बाहर कैमरे में कैद किया गया. शिल्पा रेड लहंगा, जिसे पिंक गोल्डन ब्लॉउज में पेयर किया था, सिंदूर, बिंदी और हैवी नेकपीस में बेहद सुंदर लग रही थीं.

इस बीच बॉलीवुड के झक्कास एक्टर एक्टर अनिल कपूर को अपने घर पहुंचे हुए देखा गया. ऑल ब्लैक लुक में अनिल कपूर काफी डैसिंग लग रहे थे. घर के अंदर जाने से पहले एनिमल एक्टर ने रुक कर पैपराजी पोज दिए. बैकग्राउंड में उनके सजे हुए घर की भी झलक देखी जा सकती है.

इनके अलावा वरुण धवन की मां लाली और भाभी जानवी, शाहिद कपूर की गार्जियस वाइफ मीरा राजपूत, गीता बसरा को अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. ये हसीनाएं हाथों में करवा चौथ की थाली लिए अपने सजना के लिए सजधज के एक्टर घर पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.