हैदराबाद : कार्तिक आर्यन की झोली इस वक्त फिल्मों से भरी है. चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 के बाद अब कार्तिक आर्यन का नाम एक और फिल्म से जुड़ गया है. कार्तिक आर्यन अब एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, जिसे बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन डॉन हुसैन उस्तरा का रोल प्ले करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है. फिल्म का निर्माता साजिड नाडियाडवाला हैं.
-
CONFIRMED!! #KartikAaryan and #VishalBhardwaj collaborate for a gritty thriller, produced by #SajidNadiadwala...
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) April 1, 2024
Kartik to play #HussainUstara, a fearless don who stood against the underworld's kingpin #DawoodIbrahim... It's reportedly the same #SapnaDidi project Bhardwaj was… pic.twitter.com/TJkkGiZoV4
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले सपना दीदी के नाम से बन रही थी, जिसमें दिवगंत एक्टर इरफान खान और दीपिका पादुकोण को देखा जाना था. वहीं, अब कार्तिक आर्यन के साथ बनने जा रही इस अनटाइटल फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होने जा रही है. बता दें, इस डार्क थ्रिलर में डॉन हुसैन उस्तरा का रोल करने के लिए कार्तिक का नाम टॉप पर है. डॉन हुसैन उस्तरा के बारे में बता दें. यह अंडरवर्ल्ड किंग और वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ निडरता से खड़े थे.
इस फिल्म पर अभी ऑफिशियल बयान आना बाकी है. इधर, कार्तिक ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने भूल भुलैया 3 का दूसरा शेड्यूल शुरू किया है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है. बता दें, भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.