ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल: 'जब वी मेट' से 'सीता रामम' तक, 'वीक ऑफ लव' में री-रिलीज हो रहीं ये 25 लव-रोमांटिक फिल्में - मूवीज री रिलीज वैलेंटाइन वीक

Valentine Film Festival: 2007 में रिलीज हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर 'जब वी मेट' को वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल में फिर से रिलीज किया जा रहा है. इस मौके पर शाहिद कपूर की दो फिल्मों का बड़े पर्दे पर आमना-सामना होगा.

Valentine Film Festival
वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:49 PM IST

मुंबई: अगर आप इस वैलेंटाइन मूवी डेट पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुश खबरी है. जी हां इस वैलेंटाइन आप अपनी फेवरेट लव स्टोरीज को फिर से बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय कर सकते हैं. क्योंकि इस बार पीवीआर इनोक्स की तरफ से पूरे वैलेंटाइन वीक यानि 9 फरवरी से 15 फरवरी तक जब वी मेट, टाइटैनिक, मोहब्बतें, ये जवानी है दीवानी, वीर जारा जैसी 24 रोमांटिक फिल्मों को फिर से थिएटर्स में री-रिलीज किया जा रहा है.

इन शहरों में मनाया जा रहा वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल

वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल 9 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है. जिसमें दर्शक देशभर के 194 सिनेमा में जो मुंबई, दिल्ली, गोवा, पुणे, चैन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, कोची, जयपुर, लखनऊ, इंदौर जैसे 62 शहरों में फिल्में देख सकते हैं. इन फिल्मों के लिए टिकट प्राइस 112 रुपये से शुरू होगा.

Pyaar ka punchnama
प्यार का पंचनामा

ये फिल्में की जा रही री-रिलीज

पीवीआर आइनॉक्स के वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल में जब वी मेट, टाइटैनिक, मोहब्बतें, ये जवानी है दीवानी, वीर जारा, प्यार का पंचनामा, सीता रामम्, दिल दिया गल्लां, प्रेमम जैसी सदाबाहर रोमांटिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं. इन रोमांटिक फिल्मों को मल्टीपल भाषाओं मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज किया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

करीना ने जाहिर की खुशी

हाल ही में करीना कपूर ने भी 2007 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जब वी मेट की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि इस वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल में जब वी मेट भी रिलीज की जा रही है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये कभी पुरानी नहीं होगी, बाय गॉड'. इस मौके पर शाहिद कपूर की दो फिल्में बड़े पर्दे पर आमने सामने होगी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और जब वी मेट दोनों थिएटर में साथ में चलेंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अगर आप इस वैलेंटाइन मूवी डेट पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुश खबरी है. जी हां इस वैलेंटाइन आप अपनी फेवरेट लव स्टोरीज को फिर से बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय कर सकते हैं. क्योंकि इस बार पीवीआर इनोक्स की तरफ से पूरे वैलेंटाइन वीक यानि 9 फरवरी से 15 फरवरी तक जब वी मेट, टाइटैनिक, मोहब्बतें, ये जवानी है दीवानी, वीर जारा जैसी 24 रोमांटिक फिल्मों को फिर से थिएटर्स में री-रिलीज किया जा रहा है.

इन शहरों में मनाया जा रहा वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल

वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल 9 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है. जिसमें दर्शक देशभर के 194 सिनेमा में जो मुंबई, दिल्ली, गोवा, पुणे, चैन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, कोची, जयपुर, लखनऊ, इंदौर जैसे 62 शहरों में फिल्में देख सकते हैं. इन फिल्मों के लिए टिकट प्राइस 112 रुपये से शुरू होगा.

Pyaar ka punchnama
प्यार का पंचनामा

ये फिल्में की जा रही री-रिलीज

पीवीआर आइनॉक्स के वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल में जब वी मेट, टाइटैनिक, मोहब्बतें, ये जवानी है दीवानी, वीर जारा, प्यार का पंचनामा, सीता रामम्, दिल दिया गल्लां, प्रेमम जैसी सदाबाहर रोमांटिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं. इन रोमांटिक फिल्मों को मल्टीपल भाषाओं मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज किया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

करीना ने जाहिर की खुशी

हाल ही में करीना कपूर ने भी 2007 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जब वी मेट की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि इस वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल में जब वी मेट भी रिलीज की जा रही है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये कभी पुरानी नहीं होगी, बाय गॉड'. इस मौके पर शाहिद कपूर की दो फिल्में बड़े पर्दे पर आमने सामने होगी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और जब वी मेट दोनों थिएटर में साथ में चलेंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 10, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.