ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर से नयनतारा तक, वैलेंटाइन डे इन्जॉय कर रहे ये बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स, देखें किस अंदाज में किया प्यार का इजहार - वैलेंटाइंस डे 2024

Valentine's Day 2024: देश में प्यार का माहौल छाया हुआ है. इसका असर फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. आइए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड से लेकर साउथ सेलेब्स तक के वैलेंटाइन्स डे की खास झलक....

Etv Valentine's Day 202
Etv BharatValentine's Day 202
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 3:56 PM IST

मुंबई: प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे कपल हर दिन अपने अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इन कपल्स के लिए सबसे खास दिन होता है- वैलेंटाइन डे (14 फरवरी). इस दिन लोग अनोखे अंदाज से अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिनमें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां भी शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने पति-एक्टर सैफ अली खान को उनके अंदाज में वैलेंटाइंस डे विश किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'मैं- हैप्पी वैलेंटाइंस डे सैफू. सैफ- ओके'.

Valentine's Day 202
Valentine's Day 2024

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
इस साल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ अपने रोमांटिक पलों और शुभकामनाओं को फैंस के साथ साझा किया है. वैलेंटाइन डे पर जब उनकी बेटी देवी सो रही थी तो ग्रोवर ने बिपाशा बसु को खूब सारा बैलून देकर सरप्राइज दिया है.

सायरा बानो और दिलीप कुमार
वहीं, हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपने प्यार के दिनों को याद करते हुए कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'यह जादुई वैलेंटाइन डे मुझे उस समय की अद्भुत यादों से भर देता है जब आकाश लाखों खुशहाल, चमकते सितारों से सजा हुआ था, जो '56' वर्षों तक फैले आनंदमय एकजुटता के जीवन की शुरुआत और निरंतरता का प्रतीक था. वैलेंटाइन डे मेरे और दिलीप साहब दोनों के लिए बेहद महत्व रखता है. साहब अक्सर मुझे हाथ से लिखे ग्रीटिंग कार्ड और छोटे नोट्स गिफ्त में देते थे. मैं अब भी सोचती हूं कि जब वह बड़े पर्दे पर ट्रेजेडी किंग और रोमांस के प्रतीक थे, तो उन्होंने प्यार के सार को भी बहुत गहराई से समझा और इसे हमारे जीवन के हर कदम पर मेरे साथ वास्तविक रूप से जीवंत किया.'

नयनतारा का वैंलेटाइंस डे सेलिब्रेशन
साउथ वुमन सुपरस्टार नयनतारा ने अपने जुड़वा बेटे उयिर और उलाग के साथ वैलेंटाइंस डे मनाया है. दोनों बेटों को साथ तस्वीरें शेयर करते हुए रेड हार्ट वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'लव यू माय उयिर . आई लव यू माय उलाग. मेरे वैलेंटाइन डे को अब तक का सबसे अच्छा बनाने के लिए थैंक्यू'.

वहीं विग्नेश शिवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 9 के 10 साल. आप में से उन सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं जो प्यार में विश्वास करते हैं.

Valentine's Day 2024
अल्लू अर्जुन और विग्नेश की इंस्टाग्राम स्टोरी

अल्लू अर्जुन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर चल रहे ट्रेंड केक की झलक साझा की है. वहीं, एक दूसरी तस्वीरें वे अपनी पत्नी स्नेहा और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. वह अपने फैमिली के साथ अपना वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Valentine's Day 2024
रश्मिका मंदाना, स्नेहा अल्लू अर्जून, शहनाज गिल

अन्य सेलेब्स
बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने अपने हसबैंड के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए वैलेंटाइंस डे विश किया है. वहींस 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सिफरा (कृति सेनन) ने अपने पेट के साथ वीडियो साझा करते हुए अपने फैंस को वैलेंटाइंस डे विश किया है. एनिमल एक्टर बॉबी देओल, सिंगर अरमान मलिक, शहनाज गिल समेत कई सेलेब्स आज के खास दिन को अपने अंदाज में मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे कपल हर दिन अपने अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इन कपल्स के लिए सबसे खास दिन होता है- वैलेंटाइन डे (14 फरवरी). इस दिन लोग अनोखे अंदाज से अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिनमें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां भी शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने पति-एक्टर सैफ अली खान को उनके अंदाज में वैलेंटाइंस डे विश किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'मैं- हैप्पी वैलेंटाइंस डे सैफू. सैफ- ओके'.

Valentine's Day 202
Valentine's Day 2024

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
इस साल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ अपने रोमांटिक पलों और शुभकामनाओं को फैंस के साथ साझा किया है. वैलेंटाइन डे पर जब उनकी बेटी देवी सो रही थी तो ग्रोवर ने बिपाशा बसु को खूब सारा बैलून देकर सरप्राइज दिया है.

सायरा बानो और दिलीप कुमार
वहीं, हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपने प्यार के दिनों को याद करते हुए कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'यह जादुई वैलेंटाइन डे मुझे उस समय की अद्भुत यादों से भर देता है जब आकाश लाखों खुशहाल, चमकते सितारों से सजा हुआ था, जो '56' वर्षों तक फैले आनंदमय एकजुटता के जीवन की शुरुआत और निरंतरता का प्रतीक था. वैलेंटाइन डे मेरे और दिलीप साहब दोनों के लिए बेहद महत्व रखता है. साहब अक्सर मुझे हाथ से लिखे ग्रीटिंग कार्ड और छोटे नोट्स गिफ्त में देते थे. मैं अब भी सोचती हूं कि जब वह बड़े पर्दे पर ट्रेजेडी किंग और रोमांस के प्रतीक थे, तो उन्होंने प्यार के सार को भी बहुत गहराई से समझा और इसे हमारे जीवन के हर कदम पर मेरे साथ वास्तविक रूप से जीवंत किया.'

नयनतारा का वैंलेटाइंस डे सेलिब्रेशन
साउथ वुमन सुपरस्टार नयनतारा ने अपने जुड़वा बेटे उयिर और उलाग के साथ वैलेंटाइंस डे मनाया है. दोनों बेटों को साथ तस्वीरें शेयर करते हुए रेड हार्ट वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'लव यू माय उयिर . आई लव यू माय उलाग. मेरे वैलेंटाइन डे को अब तक का सबसे अच्छा बनाने के लिए थैंक्यू'.

वहीं विग्नेश शिवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 9 के 10 साल. आप में से उन सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं जो प्यार में विश्वास करते हैं.

Valentine's Day 2024
अल्लू अर्जुन और विग्नेश की इंस्टाग्राम स्टोरी

अल्लू अर्जुन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर चल रहे ट्रेंड केक की झलक साझा की है. वहीं, एक दूसरी तस्वीरें वे अपनी पत्नी स्नेहा और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. वह अपने फैमिली के साथ अपना वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Valentine's Day 2024
रश्मिका मंदाना, स्नेहा अल्लू अर्जून, शहनाज गिल

अन्य सेलेब्स
बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने अपने हसबैंड के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए वैलेंटाइंस डे विश किया है. वहींस 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सिफरा (कृति सेनन) ने अपने पेट के साथ वीडियो साझा करते हुए अपने फैंस को वैलेंटाइंस डे विश किया है. एनिमल एक्टर बॉबी देओल, सिंगर अरमान मलिक, शहनाज गिल समेत कई सेलेब्स आज के खास दिन को अपने अंदाज में मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 14, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.