ETV Bharat / entertainment

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर-प्रोड्यूसर द्वारकिश नहीं रहे, 81 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा - Kannad Veteran Actor Dwarkish

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 8:32 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 9:56 PM IST

Dwarkish: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर प्रोड्यूसर द्वारकिश का निधन हो गया है. उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.

एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश

मुंबई: कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारकिश, जो 'कर्नाटक कुल्ला' के नाम से प्रसिद्ध थे, का आज बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया. द्वारिका के बेटे योगी ने अपने पिता की मौत की पुष्टि की. आपको बता दें कि द्वारकिश 81 वर्ष के थे और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 1964 से शुरूआत कर सैकड़ों में फिल्मों में काम किया.

एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश

1964 में इस फिल्म से किया डेब्यू

द्वारकिश ने 1964 में फिल्म 'वीरसंकल्प' से सिनेमा जगत में कदम रखा और उसके बाद सैकड़ों फिल्मों में काम किया. उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है और 15 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने डॉ.राजकुमार और विष्णुवर्धन जैसे दिग्गजों की फिल्मों का निर्माण, निर्देशन और एक्टिंग करके कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश

डॉक्टरेट की उपाधि से हुए सम्मानित

एक कॉमेडी और लीड एक्टर के रूप में द्वारकिश ने सैकड़ों फिल्मों में अपने टैलेंट से लाखों लोगों का दिल जीता है. द्वारकिश ने कन्नड़ के अलावा तमिल और हिंदी फिल्में भी बनाई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए बेंगलुरु विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया. द्वारकीश ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें गुरु शिष्यारु, प्रचंड कुल्ला, काखाकुल्ला, किट्टू पुट्टू, राजकुल्ला इन सिंगापुर, न्याय इलाइड, एड्रशवंत, पेद्दा गेड्डा, आप्तमित्र, मुदिना मावा, मनकुथिम्मा, विष्णुवर्धन, रायरू बंडारू मावन मानेगे, पुलिस पपन्ना, बंगारादा मानुष्या शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारकिश, जो 'कर्नाटक कुल्ला' के नाम से प्रसिद्ध थे, का आज बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया. द्वारिका के बेटे योगी ने अपने पिता की मौत की पुष्टि की. आपको बता दें कि द्वारकिश 81 वर्ष के थे और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 1964 से शुरूआत कर सैकड़ों में फिल्मों में काम किया.

एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश

1964 में इस फिल्म से किया डेब्यू

द्वारकिश ने 1964 में फिल्म 'वीरसंकल्प' से सिनेमा जगत में कदम रखा और उसके बाद सैकड़ों फिल्मों में काम किया. उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है और 15 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने डॉ.राजकुमार और विष्णुवर्धन जैसे दिग्गजों की फिल्मों का निर्माण, निर्देशन और एक्टिंग करके कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश
एक्टर-प्रोड्यूस द्वारकिश

डॉक्टरेट की उपाधि से हुए सम्मानित

एक कॉमेडी और लीड एक्टर के रूप में द्वारकिश ने सैकड़ों फिल्मों में अपने टैलेंट से लाखों लोगों का दिल जीता है. द्वारकिश ने कन्नड़ के अलावा तमिल और हिंदी फिल्में भी बनाई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए बेंगलुरु विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया. द्वारकीश ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें गुरु शिष्यारु, प्रचंड कुल्ला, काखाकुल्ला, किट्टू पुट्टू, राजकुल्ला इन सिंगापुर, न्याय इलाइड, एड्रशवंत, पेद्दा गेड्डा, आप्तमित्र, मुदिना मावा, मनकुथिम्मा, विष्णुवर्धन, रायरू बंडारू मावन मानेगे, पुलिस पपन्ना, बंगारादा मानुष्या शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 16, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.