मुंबई : कंगना रनौत अब फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी उतर चुकी हैं. कंगना रनौत ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता भी. कंगना रनौत बीती 6 जून को अपने घर हिमाचल प्रदेश से मंडी चंडीगढ़ गईं और एक हादसे का शिकार हो गई हैं. कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया. पूरे देश में कंगना रनौत थप्पड़ कांड गरमाया हुआ है और इस बीच कंगना रनौत ने अपने चाहनेवालों और आलाचकों को अपना संसद का एंट्री कार्ड यानि आइडेंटिटी कार्ड दिखाया है.
कंगना रनौत खुद के साथ हुए थप्पड़ कांड को भुला अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत का लुत्फ उठा रही हैं. कंगना ने आज संसद में हुई एनडीए की बैठक में हिस्सा लिया है, जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया. इधर, कंगना रनौत ने अपना संसद का आइडेंटिटी कार्ड फैंस को दिखाया है. इस तस्वीर में कंगना रनौत के हाथ में उनका आइडेंटिटी कार्ड है और वह उसे देख मुस्कुरा रही हैं.
इस तस्वीर में कंगना रनौत ने लाइट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी हुई है. बता दें, कंगना रनौत इस वक्त देश में सबसे ज्यादा चर्चित हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए खिलाफ जहर उगला जा रहा है. हालांकि इस पर एक्ट्रेस का कोई बयान नहीं आया है.
इधर, कंगना रनौत ने थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए बताया था कि उन्हें सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान पीछे से मारा गया. बताया तो यह भी जा रहा है कि इस महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना रनौत से उनका फोन स्कैन करने के लिए मांगा था,लेकिन एक्ट्रेस के मना करने पर बहस हो गई और इसके बाद वो हुआ जो कंगना ने अपनी वीडियो में बताया.
ये भी पढे़ं : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर सिंगर मिका सिंह का रिएक्शन, बोले- जैसा कि हम पंजाबी हैं... - Kangana Ranaut Slap Row |