मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस और किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखने वाली तेजस स्टार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की तस्वीर शेयर की है. 'परमाणु बम के जनक' की तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने ओपेनहाइमर की तुलना न केवल ऋषि-मुनियों से की है बल्कि लंबे-चौड़े नोट में उनके शरीर और विशेषताओं के बारे में भी गहरे रूप में बात की है. कंगना रनौत ने अमेरिकी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी ओपेनहाइमर की एक तस्वीर शेयर की है.
ओपेनहाइमर का शरीर विशिष्ट ऋषि-मुनियों जैसा है
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की तस्वीर शेयर कर कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा 'उनका शरीर हमारे शास्त्रों में वर्णित विशिष्ट ऋषि-मुनियों जैसा है, यह सच है कि एक विचारक और एक बौद्धिक व्यक्ति के रूप में आपका शरीर सिकुड़ने लगता है या आपके लिए बहुत कम महत्व का हो जाता है, ठीक उसी तरह जैसे आपका भोजन और सांसारिक संपत्ति सामाजिक जीवन… आपके मानसिक भौतिक दुनिया में अनुपस्थिति और अन्य दुनिया के साथ आपका भावुक जुड़ाव आपकी उपस्थिति में प्रतिबिंबित होने लगता है. इसके साथ ही कंगना ने भौतिक विज्ञानी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह शर्टलेस हैं और शॉर्ट्स पहने खड़े हैं और उनके मुंह में पाइप है और वह पी रहे हैं.
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
इससे पहले कंगना रनौत ने ओपेनहाइमर की ब्लॉकबस्टर बायोपिक की आलोचना की थी. इस बीच कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मोस्टअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े समेत अन्य स्टार्स भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा कंगना की झोली में अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसमें वह अहम रोल में नजर आएंगी.