ETV Bharat / entertainment

कंगना रनौत ने अयोध्या पहुंचकर किया यज्ञ, मंदिर में की सफाई, तस्वीरें आईं सामने - kangana ranaut in ayodhya

Kangana In Ayodhya: कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें वे अयोध्या पहुंचकर यज्ञ में हिस्सा ले रही हैं और साथ ही उन्होंने राम मंदिर में सफाई भी की.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 5:17 PM IST

मुंबई: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी तरह हो चुकी है. पॉलीटिशियन, वीआईपी लोगों के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों को भी इनविटेशन मिला है. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, प्रभास, राम चरण, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रजनीकांत, मोहनलाल, ऋषभ शेट्टी, विराट अनुष्का समेत कई हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है. इनमें से कुछ अयोध्या पहुंच गए हैं तो कुछ अयोध्या के लिए निकल गए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई है, जहां से उन्होंने राम मंदिर में सफाई की और यज्ञ में शामिल हुईं. इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे राम मंदिर की सफाई कर रही हैं.

कंगना ने अयोध्या से तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आओ मेरे राम, आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई, उनका आशीर्वाद लिया. उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया. अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं. कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं. आओ मेरे राम, आओ मेरे राम'.

Kangana ranaut
कंगना ने मंदिर में की सफाई

कंगना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने खूब कमेंट्स किए. एक ने लिखा,'सनातनी शेरनी'. वहीं एक ने लिखा, 'क्वीन फॉर अ रीजन'. कंगना अयोध्या पहुंच चुकी हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री के अन्य सितारे जैसे रजनीकांत, अनुपम खेर, धनुष, आमिर खान, मधुर भंडारकर और विवेक ओबेरॉय अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी तरह हो चुकी है. पॉलीटिशियन, वीआईपी लोगों के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों को भी इनविटेशन मिला है. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, प्रभास, राम चरण, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रजनीकांत, मोहनलाल, ऋषभ शेट्टी, विराट अनुष्का समेत कई हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है. इनमें से कुछ अयोध्या पहुंच गए हैं तो कुछ अयोध्या के लिए निकल गए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई है, जहां से उन्होंने राम मंदिर में सफाई की और यज्ञ में शामिल हुईं. इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे राम मंदिर की सफाई कर रही हैं.

कंगना ने अयोध्या से तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आओ मेरे राम, आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई, उनका आशीर्वाद लिया. उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया. अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं. कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं. आओ मेरे राम, आओ मेरे राम'.

Kangana ranaut
कंगना ने मंदिर में की सफाई

कंगना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने खूब कमेंट्स किए. एक ने लिखा,'सनातनी शेरनी'. वहीं एक ने लिखा, 'क्वीन फॉर अ रीजन'. कंगना अयोध्या पहुंच चुकी हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री के अन्य सितारे जैसे रजनीकांत, अनुपम खेर, धनुष, आमिर खान, मधुर भंडारकर और विवेक ओबेरॉय अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.