मुंबई : कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लग चुकी है. फिल्म इमरजेंसी पोस्टपोन हो गई है और इससे कंगन रनौत खासा नाराज है. फिल्म आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी. वहीं, कंगना रनौत के मुताबिक उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) को धमकी मिल रही थी. इमरजेंसी पर शिरोमणि अकाली दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आपत्ति जताई है. फिल्म की रिलीज पर रोक लगने के बाद अब कंगना रनौत का पहला रिएक्शन आया है.
एक पोडकास्ट में कंगना रनौत ने कहा, मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है, बहुत ही निराशाजनक ये स्थिति है, मैं तो खैर बहुत ही ज्यादा नाराज हूं अपने देश से, और जो भी हालात हैं.' कंगना रनौत ने आगे कहा कि मेरी फिल्म में कुछ नया नहीं है, इससे पहले इंदू सरकार और सैम बहादुर में भी यह दिखाया जा चुका है, फिर इन फिल्मों को क्यों सर्टिफिकेट दिया गया'.
कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म पर रोक लगाते हुए कमेटी ने फिल्म और उनके खिलाफ दायर याचिकाओं पर संज्ञान लिया है. कंगना ने शेयर किया कि वह निडर हैं. कंगना ने कहा, 'नहीं तो हम वो बेतुकी कहानियाँ सुनाते रहेंगे, हम आज किसी से डरेंगे, कल किसी और से, लोग हमें डराते रहेंगे क्योंकि हम इतनी आसानी से डर जाते हैं, हम कितना डरते रहेंगे?'
बता दें, कंगना रनौत ने खुद फिल्म इमरजेंसी डायरेक्ट की है. कंगना रनौत फिल्म के अनकट वर्जन को रिलीज करने की कोशिश में लगी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मैंने बड़े सम्मान के साथ यह फिल्म बनाई है, इसमें सेंसर बोर्ड को भी कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने मेरी फिल्म का सर्टिफिकेट भी बना लिया था, लेकिन मैं फिल्म का अनकट वर्जन ही रिलीज करना चाहती हूं, मैं इसके लिए कोर्ट में लड़ूंगी, मैं अचानक यह नहीं दिखा सकता कि इंदिरा गांधी की मृत्यु उनके घर पर ही हुई थी, कंगना ने कहा, मैं इसे ऐसे नहीं दिखा सकती'. बता दें, कंगना रनौत ने इमरजेंसी को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है.