मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत एक बार फिर तेजी से चर्चा में आ गई हैं. कंगना रनौत हाल ही में रामनगरी अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. यहां से कंगना रनौत ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना रनौत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाये थे. वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस एक बिजनेसमैन और ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी संग स्पॉट हुई थीं.
निशांत पिट्टी संग तस्वीरें वायरल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना और निशांत एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. कंगना और निशांत की डेटिंग की अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. जब कंगना रनौत को इस बारे में पता चला तो एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इन सभी खबरों को धता बताया. साथ ही यह भी पुष्टि की कि वह डेट जरूर कर रही हैं, लेकिन किसी और को.
'मैं किसी और को डेट कर रही हूं'
कंगना रनौत ने ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी संग राम मंदिर से वायरल हो रहीं तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि निशांत पिट्टी संग मेरी गलत खबरें ना फैलाएं, वो एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, मैं किसी और को डेट कर रही हूं, सही समय आने का इंतजार करो, हमें परेशान मत करो, यह बात ठीक नहीं है कि एक यंग लड़की को रोज एक नए लड़के संग लिंक करना, दरअसल वो मेरे साथ तस्वीर लेना चाहते थे, कृप्या ऐसा ना करें.'
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
बता दें, बीती 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से मुंबई लौटने के बाद कंगना रनौत ने अपनी मच अवेटेड पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का एलान किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने एक पोस्टर और वीडियो भी शेयर किया था. इमरजेंसी कब रिलीज होगी नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें'.