ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' से 'रायन' तक, इस महीने OTT पर धमाल करने को तैयार साउथ सिनेमा - South Movies on OTT - SOUTH MOVIES ON OTT

South Movies on OTT: अगस्त में साउथ सिनेमा ओटीटी पर छाने जा रहा है. ओटीटी पर इस महीने प्रभास की कल्कि 2898 एडी से धनुष की रायन समेय ये फिल्में धमाका करने आ रही हैं.

South Movies to stream on OTT
साउथ सिनेमा ओटीटी (Movie Poster/ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 1:18 PM IST

हैदराबाद : सिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी पर नई पुरानी फिल्में और वेब-सीरीज का भंडार लगने वाला है. अगस्त महीने में कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं. ऐसे में हॉलीडे स्टार्टिंग मंथ अगस्त का महीना अब और भी एंटरटेनिंग होने जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के बाद प्रभास की कल्कि 2898 एडी से धनुष की रायन समेत ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं.

कल्कि 2898 एडी

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी अब ओटीटी पर भी धमाका करने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को रिलीज हुई थी.

रायन

धनुष की एक्शन ड्रामा फिल्म रायन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म रायन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कहा जा रहा है कि अब फिल्म रायन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को स्ट्रीम होगी.

इंडियन 2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म इंडियन 2 बीती 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म इंडियन 2 ने महज 147 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और अब शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म इंडियन 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

टरबो

मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म टरबो ओटीटी पर आगामी 9 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. व्यसाख के निर्देशन में बनी फिल्म में मलयाली सुपरस्टार ममूटी को लीड रोल में देखा जा रहा है.

वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा

नरेश और चार्मिंग राग मयूर स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा कॉमेडी का फुल डोज फिल्म है, जो 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म ETV Win पर स्ट्रीम होने जा रही है.

मनोरथंगल

कमल हासन की वेब-सीरीज मनोरथंगल ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मोहनलाल, ममूटी, अनुमल, आसिफ अली, दुर्गा कृष्णा स्टारर मनोरथंगल जी 5 पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, स्वतंत्रता दिवस पर इन 5 फिल्मों में होगा महाक्लैश - Upcoming Movies in August

हैदराबाद : सिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी पर नई पुरानी फिल्में और वेब-सीरीज का भंडार लगने वाला है. अगस्त महीने में कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं. ऐसे में हॉलीडे स्टार्टिंग मंथ अगस्त का महीना अब और भी एंटरटेनिंग होने जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के बाद प्रभास की कल्कि 2898 एडी से धनुष की रायन समेत ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं.

कल्कि 2898 एडी

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी अब ओटीटी पर भी धमाका करने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी बीती 27 जून को रिलीज हुई थी.

रायन

धनुष की एक्शन ड्रामा फिल्म रायन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म रायन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कहा जा रहा है कि अब फिल्म रायन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को स्ट्रीम होगी.

इंडियन 2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म इंडियन 2 बीती 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म इंडियन 2 ने महज 147 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और अब शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म इंडियन 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

टरबो

मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म टरबो ओटीटी पर आगामी 9 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. व्यसाख के निर्देशन में बनी फिल्म में मलयाली सुपरस्टार ममूटी को लीड रोल में देखा जा रहा है.

वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा

नरेश और चार्मिंग राग मयूर स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. वीरांजनेयुलु विहारा यात्रा कॉमेडी का फुल डोज फिल्म है, जो 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म ETV Win पर स्ट्रीम होने जा रही है.

मनोरथंगल

कमल हासन की वेब-सीरीज मनोरथंगल ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मोहनलाल, ममूटी, अनुमल, आसिफ अली, दुर्गा कृष्णा स्टारर मनोरथंगल जी 5 पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, स्वतंत्रता दिवस पर इन 5 फिल्मों में होगा महाक्लैश - Upcoming Movies in August

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.