ETV Bharat / entertainment

300 करोड़ से चूकी 'कल्कि 2898 एडी', इतना है प्रभास की फिल्म का 2 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन - Kalki 2898 AD Box Office Day 2 - KALKI 2898 AD BOX OFFICE DAY 2

Kalki 2898 AD Box Office Day 2 : प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की दूसरे दिन की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. कल्कि 2898 एडी 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस दो कदम पीछे रह गई.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (vyjayanthimovies INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 2:07 PM IST

हैदराबाद : प्रभास ने फिल्म 'सालार' के बाद अब 'कल्कि 2898 एडी' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. देश और विदेश में प्रभास और नाग अश्विन की जोड़ी वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की ही चर्चा हो रही है. 'कल्कि 2898 एडी' एक माइथोलॉजी फिल्म होने के साथ-साथ दर्शकों को साइंस-फिक्शन का भी मजा दे रही है. 'कल्कि 2898 एडी' आज 29 जून को अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई थी.

300 करोड़ से चूकी फिल्म

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ और इंडिया में सभी भाषाओं में 95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसमें हिंदी में 21 करोड़ और सबसे ज्यादा तेलुगू में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है. कल्कि ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 107 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 54 करोड़ का कारोबार किया है.

इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298.5 करोड़ हो गया है. 'कल्कि 2898 एडी' अपने दो दिनों के कलेक्शन में 300 करोड़ से दो कदम दूर रह गई है.

वीकेंड पर 500 करोड़ पक्का है

'कल्कि 2898 एडी' को चार दिनों का वीकेंड मिला है. अब फिल्म इन चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़, इंडिया में 300 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है.

कल्कि की डे वाइज कमाई

डे 1 - 191.5 करोड़ वर्ल्डवाइड, 95 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 21 करोड़

डे 2- 107 करोड़ वर्ल्डवाइड, 54 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 18 करोड़ (कुल 298.5 करोड़)

ये भी पढ़ें :

'सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ', 'कल्कि 2898 एडी' देख बिग बी लिए बोलीं श्रद्धा कपूर - Shraddha Kapoor


टॉप 10 बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में प्रभास की सबसे ज्यादा फिल्में, लिस्ट में शाहरुख समेत इन स्टार्स को पछाड़ा - highest number of biggest opener


रजनीकांत ने भी देख ली 'कल्कि 2898 एडी', 'थलाइवा' ने बताया कैसी लगी फिल्म, सुपरस्टार को अब पार्ट 2 इंतजार - Rajinikanth Kalki 2898 AD


हैदराबाद : प्रभास ने फिल्म 'सालार' के बाद अब 'कल्कि 2898 एडी' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. देश और विदेश में प्रभास और नाग अश्विन की जोड़ी वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की ही चर्चा हो रही है. 'कल्कि 2898 एडी' एक माइथोलॉजी फिल्म होने के साथ-साथ दर्शकों को साइंस-फिक्शन का भी मजा दे रही है. 'कल्कि 2898 एडी' आज 29 जून को अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई थी.

300 करोड़ से चूकी फिल्म

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ और इंडिया में सभी भाषाओं में 95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसमें हिंदी में 21 करोड़ और सबसे ज्यादा तेलुगू में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है. कल्कि ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 107 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 54 करोड़ का कारोबार किया है.

इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298.5 करोड़ हो गया है. 'कल्कि 2898 एडी' अपने दो दिनों के कलेक्शन में 300 करोड़ से दो कदम दूर रह गई है.

वीकेंड पर 500 करोड़ पक्का है

'कल्कि 2898 एडी' को चार दिनों का वीकेंड मिला है. अब फिल्म इन चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़, इंडिया में 300 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है.

कल्कि की डे वाइज कमाई

डे 1 - 191.5 करोड़ वर्ल्डवाइड, 95 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 21 करोड़

डे 2- 107 करोड़ वर्ल्डवाइड, 54 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 18 करोड़ (कुल 298.5 करोड़)

ये भी पढ़ें :

'सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ', 'कल्कि 2898 एडी' देख बिग बी लिए बोलीं श्रद्धा कपूर - Shraddha Kapoor


टॉप 10 बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में प्रभास की सबसे ज्यादा फिल्में, लिस्ट में शाहरुख समेत इन स्टार्स को पछाड़ा - highest number of biggest opener


रजनीकांत ने भी देख ली 'कल्कि 2898 एडी', 'थलाइवा' ने बताया कैसी लगी फिल्म, सुपरस्टार को अब पार्ट 2 इंतजार - Rajinikanth Kalki 2898 AD


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.