हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि एडी 2898' का इंतजार 'बाहुबली' के फैंस को बेसब्री से है. हाल ही में फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था. इसमें अमिताभ बच्चन के रोल के 'अश्वत्थामा' का खुलासा हुआ था. तब से फिल्म का और भी तेजी से इंतजार किया जा रहा है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि एडी 2898' में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम रोल में हैं.
बीती 26 अप्रैल की शाम 'कल्कि एडी 2898' ने मेकर्स ने एक टीजर छोड़ बड़े अनाउंसमेंट का वादा किया था. आज शाम 5 बजे फिल्म 'कल्कि एडी 2898' पर बिग अपडेट मिलने जा रही है. इससे पहले 'कल्कि एडी 2898' ने मेकर्स ने फिल्म से एक और नया पोस्टर छोड़ा है.
नए पोस्टर की बात करें इसमें एक नकाबापोश शख्स हाथ में हथियार लिए खड़ा है और और उसके ऊपर एक गोल चाबीनुमा चिन्ह है, जो कई हॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है. इस पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, द फाइनल काउंटडाउन, आज शाम 5 बजे, जुड़े हमारे साथ'.
बता दें, कल्कि 2898 एडी माइथोलॉजी पीरियड फिल्म है, जो लंबे अरसे से बन रही है. फिल्म आगामी 9 मई 2024 को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट टलने की खबरें बहुत जोर पकड़ रही हैं और हो सकता है कि मेकर्स आज फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करे. क्योंकि सोशल मीडिया पर यही कयास लग रहे हैं.
बता दें, पहले कल्कि 2898एडी 12 जनवरी 2024 मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन इस डेट पर साउथ सिनेमा से 6 फिल्में रिलीज हुई थी, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट 9 मई कर दी गई थी और अब कहा जा रहा है कि फिल्म की फाइनल रिलीज डेट आज एलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें :
|