हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. 'बाहुबली' के बाद कई फिल्मों के फेल होने के बाद प्रभास ने बीते साल 2023 में फिल्म 'सालार' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी. अब कल्कि 2898 एडी से प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे का कायम रखा है. कल्कि 2898 एडी इंडियन फिल्मों की उस लिस्ट में शामिल हो गई है, जो वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है. कल्कि 2898 एडी ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. आइए जानते हैं सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में कल्कि 2898 एडी ने पठान और जवान एनिमल समेत किन-किन फिल्मों को पछाड़ा है.
555 CRORES & counting…💥
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) July 1, 2024
The BIGGEST FORCES are dominating the GLOBAL BOX OFFICE, show no signs of slowing down ⚡️#Kalki2898AD #EpicBlockbusterKalki@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD… pic.twitter.com/FyYPQkAz7U
इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में (ALL TIME)
बाहुबली : 2- 3 दिन (508 करोड़) प्रभास
आरआरआर - 4 दिन (570 करोड़)
केजीएफ 2- 4 दिन (560 करोड़)
जवान-4 दिन ( 574.89 करोड़)
कल्कि 2898 एडी- 4 (555 करोड़) प्रभास
पठान - 5 दिन (550 करोड़)
एनिमल - 6 दिन (500 करोड़)
सालार- 6 दिन ( 500 करोड़) प्रभास
रोबोट -8 दिन (510 करोड़)
दंगल- 10- दिन (519 करोड़)
धन्यवाद 🙏🏻
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 1, 2024
A historic milestone ❤️🔥#Kalki2898AD’s Hindi version crosses ₹115 CRORES+ NBOC in the first weekend in India.#EpicBlockbusterKalki in cinemas - https://t.co/xbbZpkX7g0@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh… pic.twitter.com/D75oFxo8gs
बता दें, सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की कल्कि 2898 एडी समेत तीन फिल्में हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी प्रभास की सबसे ज्यादा फिल्में हैं. अब देखना होगा कि प्रभास कल्कि 2898 एडी से अपनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में बाहुबली 2 (1800 करोड़) और 'सालार' (715 करोड़) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं.
ये भी पढे़ं :
|