हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर माइथोलॉजी और साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 25 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 25 दिनों में कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. साथ ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी कल्कि 2898 एडी' ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. अब कल्कि 2898 एडी' ने अपने 25वें दिन की कमाई से एस. एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे वीकेंड में चल रही है.
कल्कि 2898 एडी' ने RRR को पछाड़ा
कल्कि 2898 एडी' ने इन 25 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. फिल्म ने बीते तीन दिनों में 17.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने हिंदी पट्टी में इन 25 दिनों में 275.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी' साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हिंदी बेल्ट में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ऐसा कर कल्कि 2898 एडी' ने साल 2022 में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में 272 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
वहीं, कल्कि 2898 एडी' का इंडिया नेट कलेक्शन 616.95 करोड़ रुपये हो चुका है और इसकी नजर अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा फिल्म जवान (2023) के घरेलू कलेक्शन (643.87 करोड़ रुपये) पर है. अगर कल्कि 2898 एडी' ने जवान के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया तो वो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
सैकनिल्क के अनुसार कल्कि 2898 एडी की कमाई
वीक 1 : 414.85 करोड़ रुपये (घरेलू बॉक्स ऑफिस), 162.5 करोड़ रुपये (हिंदी बेल्ट)
वीक 2 : 128.5 करोड़ रुपये (घरेलू बॉक्स ऑफिस), 70.4 करोड़ रुपये (हिंदी बेल्ट)
वीक 3 : 56.1 करोड़ रुपये (घरेलू बॉक्स ऑफिस), 33 करोड़ (हिंदी बेल्ट)
शुक्रवार : 2.9 करोड़ रुपये
शनिवार : 6.1 करोड़ रुपये
रविवार : 8.4 करोड़ रुपये
कुल- 616.85 करोड़ रुपये (घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन), 275.9 करोड़ रुपये (हिंदी बेल्ट)
सैकनिल्क के अनुसार हिंदी बेल्ट में कमाई करने वालीं टॉप साउथ फिल्में
बाहुबली 2- 511 करोड़ रुपये
केजीएफ 2- 435 करोड़
कल्कि 2898 एडी- 275.9 करोड़
आरआरआर- 272.78 करोड़
वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 ए़डी 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की 7वीं फिल्म बन चुकी है और साल 2024 की एकमात्र पहली फिल्म है.