हैदराबाद: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर चौथी हाईएस्ट पैन इंडिया ओपनिंग और तीसरी हाईएस्ट वर्ल्डवाइड ओपनिंग रिकॉर्ड बनाया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास-अमिताभ-दीपिका की तिकड़ी वाली फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर लगभग 170 से 180 करोड़ की कमाई कर सकती है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है, जिसके पोस्टर में लिखा है कि कल्कि 2898 एडी ने नार्थ अमेरिका की सकल कमाई सुबह 7:30 बजे तक 4.6 मिलियन डॉलर से अधिक हो गई.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन शाम 6 बजे तक भारत में 58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म पहले दिन दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर अग्रसर है.
इन देशों में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' दुनिया भर में लगभग 5600 स्क्रीन और भारत में 3500 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. 'कल्कि 2898 एडी' सिंगापुर में 49 स्क्रीन के साथ 34 स्थानों पर, ऑस्ट्रेलिया में 400 स्क्रीन के साथ 143 स्थानों पर, खाड़ी में 500 स्क्रीन के साथ 160 स्थानों पर रिलीज हुई है.
'कल्कि 2898 एडी' तभी हिट होगी जब यह दुनियाभर में 750 करोड़ कमाएगी और इसका डिस्ट्रीब्यूटर 372 करोड़ होगा. हिंदी में इसे हिट होने के लिए 170 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा.