हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बीती 27 जून को रिलीज हुई थी. 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर मोटी कमाई की है. 'कल्कि 2898 एडी' से उम्मीद थी कि वह अपनी ओपनिंग डे की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी और इंडियन बॉक्स ऑफिस की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनेगी. 'कल्कि 2898 एडी' भले ही आरआरआर और बाहुबली 2 की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ने में चूकी हो, लेकिन इन फिल्मों के अलावा 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले ही दिन कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है.
- टॉप 10 बिगेस्ट वर्ल्डवाइ़ड ओपनर फिल्में
आरआरआर- (223.5 करोड़)
बाहुबली 2- (214.5 करोड़)
कल्कि 2898 एडी (180 करोड़)----कमाई जारी ....
सालार- (165.3 करोड़)
केजीएफ 2 - (162.9 करोड़)
लियो- (142 करोड़)
आदिपुरुष - (136.8 करोड़)
जवान- (129.6 करोड़)
साहो- (125.6 करोड़)
एनिमल- (115.9 करोड़)
पठान- (106 करोड़)
इसी के साथ कल्कि 2898 एडी इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.
- घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन की कमाई से शाहरुख खान की फिल्म जवान, पठान के साथ-साथ अपनी फिल्म सालार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है कल्कि 2898 एडी ने हिंदी में 24 करोड़ (नेट), भारत में नेट 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 180 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, कल्कि 2898 एडी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इसमें नीचे दि गई फिल्मों को पछाड़ा है.
कल्कि 2998 एडी- 100 करोड़ ओपनिंग....कमाई जारी.......
जवान (65.5 करोड़) ओपनिंग, 582.21करोड़
पठान (55 करोड़), 524.53 करोड़
एनिमल 54.75 करोड़ 502.98 करोड़
केजीएफ 2 53.95 करोड़ 435.33 करोड़
वॉर (2019)- 51.6 करोड़, 303.34 करोड़
ठग्स ऑफ हिंदोस्तां- 50.75 करोड़ 145.55 करोड़
टाइगर 3 (43करोड़), 276.62 करोड़
ये भी पढ़ें : |
हैप्पी न्यू ईयर 42.62 करोड़, 199.95 करोड़
भारत - 42.3करोड़, 212.03 करोड़
बाहुबली 2 - 41 करोड़, 510.99 करोड़
कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन तेलुगू में 64.5 करोड़, तमिल में 4 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़, मलयालम में 2.2 करोड़, हिंदी में 24 करोड़ की कमाई की है.