हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी आज 27 जून को ग्लोबली रिलीज हो गई है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी ने रिलीज होते ही थिएटर्स में हंगामा मचा दिया है.वहीं, फिल्म में विजय देवराकोंडा और दुलकर सलमान के कैमियो ने थिएटर में हल्ला मचा रखा है. सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लिप खूब शेयर की जा रही हैं और इसमें दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के कैमियो से पर्दा हट गया है. आइए जानते हैं फिल्म में क्या रोल कर रहे हैं विजय और दुलकर सलमान.
“A pilot saved me”
— Solo47 🍉 (@Ameen47_) June 26, 2024
Dulquer Salmaan’s cameo was lit in #Kalki2898AD 🦾❤️🔥 pic.twitter.com/BTpyqIu6Uv
महाभारत से जुड़े हैं इनके तार
बता दें, फिल्म में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान के रोल महाभारत काल में रचे गए हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों के युद्ध की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, जिससे सामने आया है कि दुलकर सलमान एक्टर प्रभास के रोल भैरवा के गार्जियन के रोल में हैं. दर्शकों को फिल्म में दुलकर सलमान का कैमियो भा रहा है. वहीं, विजय की बात करें तो वह फिल्म अर्जुन का रोल प्ले कर रहे हैं.
The wait is over!! 🤩#DulquerSalmaan returns to the big screen after a 10-month hiatus, and he's back with a bang in #Kalki2898AD!! 😎🔥
— Sebastian Gomes (@Sebastian_GMS) June 27, 2024
Blockbuster Reports Incoming Allover !! 🏆🏆🏆@dulQuer #Prabhas #NagAshwin pic.twitter.com/qBfrMlGrKh
दर्शक कल्कि 2898 एडी में विजय और सलमान के कैमियो के लिए नाग अश्विन की तारीफ कर रहे हैं. बता दें, नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी को डायरेक्ट किया है. वहीं, एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन में नाग अश्विन ने फिल्म सलमान और विजय के कैमियो पर मुहर लगाई थी.
Completed first half : Ah world buildings asala 🔥🔥🔥🙏🏻🙏🏻
— Siva Harsha (@SivaHarsha_23) June 27, 2024
Hollywood ki eh matram takuva kadu mana tollywood.
Interval scene ki Poonakalu ostay mainga north vallaki
Excellent setup for second half...#Kalki2898AD #Prabhas pic.twitter.com/aOIoefRlH9
बता दें, भारत में सभी भाषाओं में फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 11 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओपनिंग करने जा रही है और वहीं फिल्म ग्लोबली 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी.
𝐁 𝐋 𝐎 𝐂 𝐊 𝐁 𝐔 𝐒 𝐓 𝐄 𝐑🔥🔥🔥🔥🔥#𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐬 #𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚 🥵🙏🏿
— Vijay (@Vijayvj153) June 27, 2024
𝐓𝐚𝐤𝐞 𝐚 𝐛𝐨𝐰 @𝐧𝐚𝐠𝐚𝐬𝐡𝐰𝐢𝐧𝟕 🙇♂️ #𝐁𝐥𝐨𝐜𝐤𝐁𝐮𝐬𝐭𝐞𝐫𝐊𝐀𝐋𝐊𝐈 #𝐊𝐚𝐥𝐤𝐢𝟐𝟖𝟗𝟖𝐀𝐃 #Prabhas pic.twitter.com/oRjrNSTf4B
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तेलुगू में 15 लाख टिकट सेल की हैं. फिल्म एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.