मुंबई: फिल्म मेकर नाग अश्विन की अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की घोषणा की गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी खास रोल में हैं. फैंस बहुत उम्मीद के साथ फिल्म के बारे में हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इस सारे उत्साह के बीच, एक नए अपडेट से पता चलता है कि निर्माता इस रविवार को एक बड़े अनाउंसमेंट का प्लान कर रहे हैं. जो फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह होगा. मेकर्स ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर का पहला पोस्टर इस वादे के साथ जारी किया कि उनका पूरा लुक आज शाम को रिवील किया जाएगा.
मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म से नया पोस्टर
व्हाईट अपीयरेंस में अमिताब बच्चन एक मंदिर में बैठे हुए हैं, उनका चेहरा पूरी तरह ढ़का हुआ है और रहस्यमय ढंग से चमकदार किरण की ओर देख रहे हैं. पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने जल्द ही बड़ी घोषणा की उम्मीद जताते हुए पोस्टर पर लिखा, 'समय आ गया है'. जिससे दर्शक इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
इतने बजे फैंस को मिलेगा सरप्राइज
रिपोर्ट्स की मानें तो 'कल्कि 2898 AD' की टीम इस रविवार को कुछ ग्रैंड प्लान बना रहे हैं. फिल्म से कुछ बड़ा अपडेट होने की उम्मीद है, यह दुनिया भर के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. खबरें हैं कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर सकते हैं. यह जानना दिलचस्प होगा कि बड़ा खुलासा फिल्म की कहानी के बारे में है या उसके किरदारों के बारे में. आज शाम 7.15 मिनट पर मेकर्स इस अपडेट का खुलासा करने जा रहे हैं.
मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898AD एक बहुभाषी फिल्म है जिसे नाग अश्विन ने निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है. पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी शुरुआत के बाद इस फिल्म ने धूम मचा दी थी और वर्ल्ड लेवल पर तारीफ हासिल की थी. फिल्म की मोस्ट अवेटेड रिलीज ने दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है साथ ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.