ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' में स्वर्ग जैसी दिखेगी काशी, प्रभास की फिल्म की रिलीज से पहले सामने आईं एक्साइटिंग तस्वीरें - Kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD

Kalki 2898 AD 6 Days to Go : साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी अपने दर्शकों को विजुअल्स से शानदार ट्रीट देने जा रही है. फिल्म आपको 'अवतार' समेत कई हॉलीवुड फिल्मों की भी याद ताजा कर देंगी.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (IAMGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 11:53 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और अपने बोल्ड लुक से फैंस को क्लीन बोल्ड करने वालीं एक्ट्रेस दिशा पटानी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार फैंस के लिए अब मुश्किल हो रहा है. 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज होने में आज 21 जून से 6 दिन बचे हैं. इधर, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स फिल्म से एक के बाद एक झलकियां शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट का इम्तिहान ले रहे हैं.

आज 21 जून को कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंती मूवीज ने फिल्म की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रभास के फैंस के फिल्म कल्कि 2898 एडी को देखने की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ सकती है. क्योंकि 'कल्कि 2898 एडी' के साम्राज्य से आईं इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई फिल्म एक काल्पनिक दुनिया की सैर करने चला जाएगा.

'कल्कि 2898 एडी' में स्वर्ग जैसी है काशी

'कल्कि 2898 एडी' में काशी की अलग ही दुनिया दिखने वाली है. 'कल्कि 2898 एडी' में दर्शकों को काशी का सुंदर और सुनहरा रूप देखने को मिलेगा. मेकर्स ने काशी की एक तस्वीर भी छोड़ी है और उस पर लिखा है 'कल्कि 2898 एडी' का आखिरी शहर काशी'. यानि कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का अंत काशी के अंदर होगा.

वहीं, इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी' मेकर्स ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में लिखा है, कॉम्प्लेक्स कन्कर्ड द वर्ल्ड यानि दुनिया पर विजय पाना, इस तस्वीर में झील दिख रही है और यह नजारा फिल्म अवतार के विजुअल्स की याद दिलाएगा. वहीं, तीसरी तस्वीर एक उजड़े शहर की है, जहां एक विशाल पेड़ सूखा खड़ा है, इस तस्वीर पर लिखा है, शम्बाला यानि फिल्म में एक जगह शम्बाला है, जहां कल्कि 2898 एडी की दुनिया में जुल्म का साम्राज्य दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

2 बदलाव और 3 घंटे का रनटाइम, जानें प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को सेंसर बोर्ड ने कौनसा सर्टिफिकेट थमाया - Kalki 2898 AD


WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' के प्री रिलीज इवेंट में अमिताभ ने छुए प्रोड्यूसर के पैर, फैंस बोले- रियल हीरो - Amitabh Bachchan


'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स का फैंस को बड़ा तोहफा, फिल्म का ट्रेलर 2 इस दिन होगा रिलीज, जानें कब और कहां - Kalki 2898 AD Trailer 2

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और अपने बोल्ड लुक से फैंस को क्लीन बोल्ड करने वालीं एक्ट्रेस दिशा पटानी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार फैंस के लिए अब मुश्किल हो रहा है. 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज होने में आज 21 जून से 6 दिन बचे हैं. इधर, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स फिल्म से एक के बाद एक झलकियां शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट का इम्तिहान ले रहे हैं.

आज 21 जून को कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंती मूवीज ने फिल्म की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रभास के फैंस के फिल्म कल्कि 2898 एडी को देखने की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ सकती है. क्योंकि 'कल्कि 2898 एडी' के साम्राज्य से आईं इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई फिल्म एक काल्पनिक दुनिया की सैर करने चला जाएगा.

'कल्कि 2898 एडी' में स्वर्ग जैसी है काशी

'कल्कि 2898 एडी' में काशी की अलग ही दुनिया दिखने वाली है. 'कल्कि 2898 एडी' में दर्शकों को काशी का सुंदर और सुनहरा रूप देखने को मिलेगा. मेकर्स ने काशी की एक तस्वीर भी छोड़ी है और उस पर लिखा है 'कल्कि 2898 एडी' का आखिरी शहर काशी'. यानि कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का अंत काशी के अंदर होगा.

वहीं, इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी' मेकर्स ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में लिखा है, कॉम्प्लेक्स कन्कर्ड द वर्ल्ड यानि दुनिया पर विजय पाना, इस तस्वीर में झील दिख रही है और यह नजारा फिल्म अवतार के विजुअल्स की याद दिलाएगा. वहीं, तीसरी तस्वीर एक उजड़े शहर की है, जहां एक विशाल पेड़ सूखा खड़ा है, इस तस्वीर पर लिखा है, शम्बाला यानि फिल्म में एक जगह शम्बाला है, जहां कल्कि 2898 एडी की दुनिया में जुल्म का साम्राज्य दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

2 बदलाव और 3 घंटे का रनटाइम, जानें प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को सेंसर बोर्ड ने कौनसा सर्टिफिकेट थमाया - Kalki 2898 AD


WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' के प्री रिलीज इवेंट में अमिताभ ने छुए प्रोड्यूसर के पैर, फैंस बोले- रियल हीरो - Amitabh Bachchan


'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स का फैंस को बड़ा तोहफा, फिल्म का ट्रेलर 2 इस दिन होगा रिलीज, जानें कब और कहां - Kalki 2898 AD Trailer 2

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.